वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट की वजह से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड का एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब वनडे वर्ल्ड कप के बीच में फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड का एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है। इंग्लैंड की टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब स्टार खिलाड़ी के बाहर होने की वजह से इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है।
बाहर हुआ ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के घातक गेंदबाज रीस टॉपली चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज टॉप्ली फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। जब वह गेंद को पकड़ रहे थे। तब वह गिर पड़े इससे उनकी उंगुली में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका स्कैन किया गया। उन्हें फ्रैक्चर है। इसी वजह से वह मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। वह अगले 24 घंटे में इंग्लैंड लौट जाएंगे। हालांकि अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
इंग्लैंड के लिए किया शानदार प्रदर्शन
मौजूदा वर्ल्ड कप में रीस टॉप्ली शानदार फॉर्म में चल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट 8 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 29 वनडे में 46 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टी20 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं।
9वें नंबर पर है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीता था। लेकिन इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 4 मुकाबले खेले हैं और टीम ने सिर्फ एक ही जीता है। तीन मैचों में टीम को हार मिली है। इंग्लैंड का नेट रन रेट माइनस 1.248 है और वह 9वें नंबर पर है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला का तोड़ा रिकॉर्ड; बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे
IND vs NZ मैच में आई ये बड़ी बाधा, अंपायर्स को रोकना पड़ गया मुकाबला