A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB vs KKR: कोलकाता ने बैंगलोर को घर में धोया, विराट की पारी गई बर्बाद

RCB vs KKR: कोलकाता ने बैंगलोर को घर में धोया, विराट की पारी गई बर्बाद

RCB vs KKR: आरसीबी को केकेआर के खिलाफ अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : PTI Virat Kohli

RCB vs KKR LIVE: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 200 रन लगा दिए। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन बना पाई। लगातार 4 हार के बाद ये केकेआर की पहली जीत है।

RCB vs KKR मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

आरसीबी नहीं कर पाई चेज

आरसीबी की टीम इस मैच में 201 रन के टारगेट को चेज नहीं कर पाई। आरसीबी के लिए ओपन करने उतरे फाफ डु प्लेसिस इस मैच में 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद शाहबाज अहमद (2) भी कुछ खास नहीं कर पाए। आरसीबी की विकेट्स का सिलसिला थमा नहीं और ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद महिपाल लोमरोर (34) ने विराट कोहली के साथ एक साझेदारी निभाई। हालांकि उनके आउट होने के बाद विराट भी 54 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी कि वो मैच को खत्म करेंगे लेकिन ये खिलाड़ी भी 22 रन बनाकर वापस लौट गया। 

केकेआर के बल्लेबाज चमके

इस मैच में केकेआर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर पूरे 200 रन लगाए। केकेआर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही कमाल की बल्लेबाजी की। जेसन रॉय (56) ने पारी के पहले ही ओवर से तगड़े शॉट खेले। एन जमदीशन ने भी 27 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 31 और नितिश राणा ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आखिर में आकर रिंकू सिंह ने 18 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

दोनों टीमें प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स इमपैक्ट प्लेयर्स: मंदीप सिंह, लिटन दास, अनुकुल रॉय, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

आरसीबी इमपैक्ट प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, फिन एलेन, अनुज रावत

Latest Cricket News