RCB vs GT: गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी हार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
RCB vs GT: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 17वें सीजन का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीता मुकाबला।
RCB vs GT: आईपीएल 2024 का 52वां मैच आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस इस सीजन दूसरी बार आमने- सामने थी। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन 11 में से 7 मैच हारकर 9वें स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 147 रन बनाए। टीम के लिए शाहरुख खान ने 37 रनों और राहुल तेवतिया ने 35 रनों की पारियां खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीता मुकाबला। टीम ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों और विराट कोहली ने 42 रनों की पारियां खेली।
RCB vs GT मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Live updates : RCB vs GT
- May 04, 2024 11:02 PM (IST) Posted by Intern Khabar
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें स्थान पर आ गई है। वहीं गुजरात टाइटंस 11 में से 7 मैच हारने के बाद 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।
- May 04, 2024 10:59 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बेहतरीन गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस की टीम के 19.3 ओवर में 10 विकेट लेकर 147 रन ही बनाने दिए। टीम ओर से मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाख ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 लेकर टीम की मुश्किलें बढ़ाई।
- May 04, 2024 10:48 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है। टीम ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम के लिए 62 रनों की पारी खेलकर दिलवाई।
- May 04, 2024 10:37 PM (IST) Posted by Intern Khabar
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। स्वप्निल सिंह 1 रन और दिनेश कार्तिक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है।
- May 04, 2024 10:32 PM (IST) Posted by Intern Khabar
विराट कोहली हुए आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दिनेश कार्तिक के साथ स्वप्निल सिंह क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन है।
- May 04, 2024 10:28 PM (IST) Posted by Intern Khabar
कैमरून ग्रीन ने गंवाया विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम से दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं। टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 60 गेंदों में 36 रन चाहिए।
- May 04, 2024 10:22 PM (IST) Posted by Intern Khabar
ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट कोहली के साथ कैमरून ग्रीन क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन है।
- May 04, 2024 10:20 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रजत पाटीदार लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं।
- May 04, 2024 10:12 PM (IST) Posted by Intern Khabar
विल जैक्स लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विल जैक्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से रजत पाटीदार क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
- May 04, 2024 10:05 PM (IST) Posted by Intern Khabar
फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से विल जैक्स क्रीज पर आए हैं। टीम ने पावरप्ले के दौरान 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 84 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है।
- May 04, 2024 9:57 PM (IST) Posted by Intern Khabar
आरसीबी के बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दोनों बल्लेबाज 64 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 4 ओवर में 64 बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 96 गेंदों में 84 रन चाहिए।
- May 04, 2024 9:46 PM (IST) Posted by Intern Khabar
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 ओवर के बाद 34 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 13 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- May 04, 2024 9:36 PM (IST) Posted by Intern Khabar
आरसीबी के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर आए हैं। गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए भेजा है।
- May 04, 2024 9:22 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस ने बनाए 147 रन
गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 147 रन बनाए हैं। टीम की ओर से शाहरुख खान ने 37 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 120 गेंदों में 148 रनों की जरूरत है।
- May 04, 2024 9:13 PM (IST) Posted by Intern Khabar
राहुल तेवतिया हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम की ओर से मानव सुथार क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन है।
- May 04, 2024 9:10 PM (IST) Posted by Intern Khabar
राशिद खान लौटे पवेलियन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राशिद खान 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम की ओर से विजय शंकर क्रीज पर आए हैं।
- May 04, 2024 9:05 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 17 ओवर के बाद 131 रन बना लिए हैं। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 44 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
- May 04, 2024 9:00 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का बड़ा ओवर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 16वे ओवर में कुल 18 रन बनाए हैं। राहुल तेवतिया ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है। टीम ने 16 ओवर के बाद 121 रन बना लिए हैं।
- May 04, 2024 8:48 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया 8 रन और राशिद खान 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- May 04, 2024 8:43 PM (IST) Posted by Intern Khabar
शाहरुख खान ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान 37 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। टीम की ओर से राशिद खान क्रीज पर आए हैं। टीम ने 13 ओवर ले बाद 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं।
- May 04, 2024 8:37 PM (IST) Posted by Intern Khabar
डेविड मिलर हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाहरुख खान के साथ राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन है।
- May 04, 2024 8:30 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस की आधी पारी हुई समाप्त
गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 46 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
- May 04, 2024 8:15 PM (IST) Posted by Intern Khabar
8 ओवर का खेल हुआ खत्म
गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से डेविड मिलर 11 रन और शाहरुख खान 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- May 04, 2024 8:01 PM (IST) Posted by Intern Khabar
साई सुदर्शन ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम के लिए डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं। टीम ने पावरप्ले के दौरान 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए हैं।
- May 04, 2024 7:56 PM (IST) Posted by Intern Khabar
शुभमन गिल लौटे पवेलियन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साई सुदर्शन के साथ शाहरुख खान क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन है।
- May 04, 2024 7:39 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रिद्धिमान साहा ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से साई सुदर्शन क्रीज पर आए हैं। टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं।
- May 04, 2024 7:31 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए रिद्धिमान सहा और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी के लिए स्वप्निल सिंह को भेजा है।
- May 04, 2024 7:13 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट विकल्प:
संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव।
- May 04, 2024 7:13 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट विकल्प:
अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई।
- May 04, 2024 7:12 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
- May 04, 2024 7:09 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक।
- May 04, 2024 7:03 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
- May 04, 2024 5:45 PM (IST) Posted by Intern Khabar
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार (4 मई) को शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले मैच के दौरान बेंगलुरु में तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु में मैच के घंटों के दौरान बारिश से खेल पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।
- May 04, 2024 5:44 PM (IST) Posted by Intern Khabar
मैच में पिच का हाल
बेंगलुरु की पिच पर खूब रन बनते हैं। मैदान छोटा होने के कारण कई बार मिसहिट भी सिक्स के लिए चला जाता है। आउटफील्ड भी काफी तेज है। वहीं बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं।
- May 04, 2024 5:43 PM (IST) Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस की टीम:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।
- May 04, 2024 5:41 PM (IST) Posted by Intern Khabar
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार।
- May 04, 2024 5:40 PM (IST) Posted by Intern Khabar
आज का मैच
आईपीएल 2024 का 52वां मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस आपस में भिड़ेंगी। थोड़ी ही देर में टॉस होगा।