RCB ने CSK को 27 रन से हराया, आखिरकार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
CSK vs RCB Live: आरसीबी की टीम ने सीएसको को 27 रन से हरा दिया है। इस मैच में आरसीबी के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
CSK vs RCB Live Score: IPL 2024 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सीएसके की टीम को 219 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर दिया। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 191 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए यश दयाल ने दो विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली।
RCB vs CSK मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Live updates : RCB vs CSK Live
- May 19, 2024 12:12 AM (IST) Posted by Govind Singh
रचिन रवींद्र का अर्धशतक गया बेकार
आखिरी ओवर में सीएसके की टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन टीम सिर्फ 7 रन ही बना पाई। सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने 61 रन, अजिंक्य रहाणे ने 33 रन और रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
- May 19, 2024 12:08 AM (IST) Posted by Govind Singh
आरसीबी ने जीता मैच
आरसीबी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 27 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- May 19, 2024 12:01 AM (IST) Posted by Govind Singh
महेंद्र सिंह धोनी हुए आउट
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाय है। लेकिन इसके बाद दूसरी गेंद पर ही वह आउट हो गए हैं।
- May 18, 2024 11:57 PM (IST) Posted by Govind Singh
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। टीम के लिए क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।
- May 18, 2024 11:39 PM (IST) Posted by Govind Singh
15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर
15 ओवर के बाद सीएसके की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मिचेल सेंटनर 3 रन और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 11:32 PM (IST) Posted by Govind Singh
CSK का छठा विकेट गिरा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का छठा विकेट गिर गया है। सीएसके मिचेल सेंटनर ने एक करारा स्ट्रोक लगाया। लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। सेंटनर ने मैच में चार रन बनाए।
- May 18, 2024 11:21 PM (IST) Posted by Govind Singh
शिवम दुबे हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां झटका लगा है। शिवम दुबे 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
- May 18, 2024 11:18 PM (IST) Posted by Govind Singh
रचिन रवींद्र लौटे पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने मैच में 61 रन बनाए हैं।
- May 18, 2024 11:11 PM (IST) Posted by Govind Singh
रचिन रवींद्र ने लगाया अर्धशतक
रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह क्रीज पर 50 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 11:10 PM (IST) Posted by Govind Singh
11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर
11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। टीम के लिए शिवम दुबे ने 3 रन और रचिन रवींद्र ने 41 रन बनाए।
- May 18, 2024 11:06 PM (IST) Posted by Govind Singh
अजिंक्य रहाणे हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिर गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 22 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
- May 18, 2024 10:45 PM (IST) Posted by Govind Singh
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर
6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रचिन रवींद्र 23 रन और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 10:28 PM (IST) Posted by Govind Singh
CSK को लगा दूसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल भी आउट हो गए हैं। उन्हें यश दयाल ने आउट किया है। उन्होंने मैच में चार रन बनाए हैं।
- May 18, 2024 10:15 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
चेन्नई को पारी की पहली गेंद पर लगा झटका
आरसीबी के खिलाफ मैच में 219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम को पारी की पहली गेंद पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा जो ग्लेन मैक्सवेल गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
- May 18, 2024 9:58 PM (IST) Posted by Govind Singh
आरसीबी ने बनाए 218 रन
आरसीबी की टीम ने सीएसके को जीतने के लिए 219 रनों का टारगेट दिया है। टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया है।
- May 18, 2024 9:49 PM (IST) Posted by Govind Singh
दिनेश कार्तिक हुए आउट
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में 14 रन बनाए हैं। उनका विकेट तुषार देशपांडे ने हासिल किया है।
- May 18, 2024 9:41 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
रजत पाटीदार 41 रन बनाकर लौटे पवेलियन
आरसीबी को सीएसके के खिलाफ मैच में 184 के स्कोर पर तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा है जो 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
- May 18, 2024 9:27 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
16 ओवर्स में आरसीबी का स्कोर 155 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन 22 और रजत पाटीदार 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- May 18, 2024 9:17 PM (IST) Posted by Govind Singh
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर
14 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैमरून ग्रीन 6 रन और रजत पाटीदार 22 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 9:10 PM (IST) Posted by Govind Singh
कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए आउट
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस 54 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। वह नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे। तब रजत पाटीदार ने स्ट्रोक लगाया, जिसके बाद गेंद पर मिचेल सेंटनर का हाथ लग गया और गेंद विकेट पर जाकर लग गई। इस तरह से डु प्लेसिस आउट हो गए हैं।
- May 18, 2024 8:57 PM (IST) Posted by Govind Singh
11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर
11 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस 49 रन और रजत पाटीदार 1 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 8:53 PM (IST) Posted by Govind Singh
विराट कोहली हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट मिचेल सेंटनर ने हासिल किया है।
- May 18, 2024 8:37 PM (IST) Posted by Govind Singh
पावरप्ले के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर
पावरप्ले के बाद आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 22 रन और फाफ डु प्लेसिस 19 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 8:25 PM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मुकाबला
बारिश के बाद मैच फिर शुरू हो चुका है। आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 8:19 PM (IST) Posted by Govind Singh
इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
CSK vs RCB के बीच मैच 8.25 बजे से शुरू होगा। बारिश रुक गई है और कवर्स भी मैदान से हटाए जा चुके हैं।
- May 18, 2024 8:03 PM (IST) Posted by Govind Singh
मैदान में रुकी बारिश
CSK vs RCB मैच में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं। मैच कुछ ही देर में शुरू हो सकता है।
- May 18, 2024 7:57 PM (IST) Posted by Govind Singh
मैच में हुआ है तीन ओवर का खेल
बारिश के आने तक आरसीबी की टीम ने तीन ओवर के बाद 31 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 19 रन और फाफ डु प्लेसिस 12 रन बनाकर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 7:48 PM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश की वजह से रुका मैच
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुकाबला रुक गया है। सभी प्लेयर्स मैदान के बाहर चले गए हैं। अभी तक सिर्फ तीन ओवर का ही खेल हुआ है।
- May 18, 2024 7:42 PM (IST) Posted by Govind Singh
2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर
2 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं।
- May 18, 2024 7:40 PM (IST) Posted by Govind Singh
एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर
आरसीबी की टीम ने पहले ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। टीम के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद हैं।
- May 18, 2024 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट ऑप्शन:
स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा
- May 18, 2024 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:
शिवम दुबे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, मुकेश चौधरी
- May 18, 2024 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
- May 18, 2024 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।
- May 18, 2024 7:04 PM (IST) Posted by Govind Singh
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- May 18, 2024 5:50 PM (IST) Posted by Govind Singh
छाए हुए हैं घने बादल
एम चिन्नास्वामी के स्टेडियम में अभी फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन स्टेडियम के ऊपर घने बादल छाए हुए हैं।
- May 18, 2024 5:48 PM (IST) Posted by Govind Singh
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
- May 18, 2024 5:47 PM (IST) Posted by Govind Singh
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मनोज भंडागे, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार