चेन्नई सुपर किंग्स नेट रन रेट में अभी भी RCB से आगे, पीछे करने के लिए RCB को इतने अंतर से जीतना होगा मैच
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। इस मैच का आयोदन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।
आईपीएल अपने आखिरी चरण में अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आईपीएल के 62वें मुकाबले को जीत कर आरसीबी ने प्लेऑफ की रेस को काफी रोमांचक बना दिया है। इस मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया। आपको बता दें कि प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने क्वालीफाई किया। इसके अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस और पांजब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में प्लेऑफ में बचे हुए तीन स्थान के लिए 7 टीमों के बीच कांट की टक्कर की पूरी उम्मीद है। ऐसे में फैंस काफी चिंता में है कि किसी टीम का क्वालिफिकेशन किस आधार पर होगा। आरसीबी के लिए मामला नेट रन रेट में फंसता हुआ नजर आ रहा है। आरसीबी की टीम ने इस सीजन शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन अब लगातार पांच मैचों में पांच जीत के बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है और उन्होंने कमाल का कमबैक किया है।
जानें कैसे नेट रन रेट में कैसे आगे निकल सकती है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने आखिरी मैच को जीतना होगा। उन्हें अपना आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन खेले गए 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। उनके 14 अंक हैं, वहीं नेट रन रेट +0.528 का है।
वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम ने इस सीरीज खेले गए 13 मैचों में 6 जीत हासिल की है, वहीं उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 12 अंकों के साथ उनकी नेट रन रेट +0.387 का है। ऐसे में उन्हें अपने आखिरी मुकाबले को न सिर्फ जीतना होगा बल्कि अपने नेट रन रेट को भी चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर करना होगा। ऐसे में अगले मैच में उनकी टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो उन्हें वह मैच कम से कम 18 रनों से अपने नाम करना होगी। वहीं पहले गेंदबाजी करती है तो उन्हें 18.1 ओवर में जो भी टारगेट हो उसे चेज करना होगा। तब जाकर उनकी टीम नेट रन रेट में चेन्नई सुपर किंग्स के आगे निकल सकेगी और वे प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को जारी रख सकेंगे।
कैसा रहा RCB बनाम DC मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह स्कोर कम सा ही लग रहा था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और उन्होंने एक के बाद एक शानदार स्पेल के दमपर दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 140 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें
दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान
बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, T20I क्रिकेट में दुनिया के सभी कप्तान भी रह गए पीछे, पहले पर PAK कैप्टन