CSK के खिलाफ RCB का जीतना बिल्कुल पक्का! ये रिकॉर्ड कर रहा है बड़ा इशारा
RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा।
आईपीएल 2024 में फैंस को रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2024 अपने आखिरी चरण में हैं। लेकिन अभी तक प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें जाएंगी। इसका फैसला नहीं हो पाया है। आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए अभी तक सिर्फ केकेआर की टीम ने क्वालीफाई किया है। वहीं पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें बाहर हो गईं हैं। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इन दोनों टीमों के बीच 18 मई को मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बहुत ही जरूरी है। दोनों टीमों में से जो भी ये मुकाबला हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा। आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में दोनों टीमों का ये आखिरी मैच भी है।
IPL में 18 मई को नहीं हारी है RCB टीम
RCB का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। खास बात ये है आरसीबी की टीम अभी तक 18 मई को एक भी आईपीएल मैच नहीं हारी है। टीम इस तारीख पर अजेय है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये रिकॉर्ड खतरे की घंटी से कम नहीं है। वहीं 18 मई को विराट कोहली का बल्ला भी आरसीबी के लिए खूब चलता है। उन्होंने अभी तक 18 मई को आरसीबी के लिए आईपीएल 2013 में 56 रन, आईपीएल 2014 में 27 रन, आईपीएल 2016 में 113 रन और आईपीएल 2023 में 100 रन बनाए। यानी 18 मई को वह आरसीबी के मैच में विस्फोटक पारी खेलते हैं। फिर उस मैच में आरसीबी की जीत पक्की होती है।
आईपीएल में 18 मई को विराट कोहली का रिकॉर्ड
2013 में 56 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB जीता)
2014 में 27 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB जीता)
2016 में 113 रन बनाम किंग्स XI पंजाब (RCB जीता)
2023 में 100 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (RCB जीता)
IPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 13 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है। वही 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.387 है। आरसीबी को आईपीएल 2024 का आखिरी लीग स्टेज मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच हार हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा। ताकि वह नेट रन रेट में वह चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकल सके। आईपीएल 2024 के शुरुआत में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन फिर ने लगातार पांच मैच जीतकर वापसी की।
इस नंबर पर CSK Team
IPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम के 13 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक है। उसका नेट रन रेट 0.528 है। सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए आखिरी मैच हार हाल में जीतना होगा। वरना फिर उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम के पास सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का मौका, बस करना होगा ये काम
T20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में खेले सिर्फ ये 2 प्लेयर्स, पहले हैं रोहित शर्मा; जानिए दूसरे का नाम