RCB में कैमरून ग्रीन को मिलेगा ये रोल, टीम डायरेक्टर ने कर दिया बिल्कुल साफ
RCB की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है। आरसीबी की टीम में ग्रीन का क्या रोल होगा। इस पर टीम डायरेक्टर ने बड़ी बात कही है।
IPL रिटेंशन के बाद आरसीबी की टीम ने कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर लिया है। आरसीबी ने इसके लिए 17.50 करोड़ रुपये की रकम चुकाई। ग्रीन बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। उनके आरसीबी में आने से टीम को संतुलन मिलेगा। ग्रीन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट में वह चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं। आरसीबी की टीम में उनका क्या रोल होगा। इसको लेकर डायरेक्टर मो बोबाट ने बड़ा बयान दिया है।
टीम डायरेक्टर ने कही ये बात
RCB के निदेशक मो बोबाट के कहा कि कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक विस्फोटक पैकेज हो सकते हैं, खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में। आरसीबी बोल्ड डायरीज में उन्होंने कहा कि वह मिडिल ऑर्डर में पावर हिटर की भूमिका के लिए बिल्कुल फिट हैं। वह बेहतरीन और कुशल बल्लेबाज हैं। उनके पास तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों को खेलने वाले शॉट हैं। ग्रीन शानदार फील्डर भी हैं। उसने हाल के दिनों में फील्डिंग करते हुए अच्छे कैच लपके हैं और गली में फील्डिंग करते हुए वह काफी प्रभावशाली हैं।
आरसीबी के नए मुख्य कोच एंडी फ्लावर भी कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल करने से उत्साहित थे। फ्लॉवर ने कहा कि हमारा फोकस वास्तव में मिडिल ऑर्डर के आसपास था और हम मिडिल ऑर्डर में सुधार कर सकते हैं। हम विदेशी खिलाड़ियों पर सही संतुलन बनाना चाहते हैं। आज के समय में ऑलराउंडर अहम हैं। ऐसे में हमने काफी बहस की और ग्रीन की एंट्री हो गई है।
RCB के पास बचे इतने पैसे
कैमरून ग्रीन की एंट्री के बाद आरसीबी के पास आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले 23.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। टीम ने आईपीएल रिटेंशन में 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव शामिल हैं। वहीं ट्रेड के जरिए शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद में भेज दिया गया है।
RCB के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी:
रिटेन खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विशक विजयकुमार, मयंक डागर और कैमरून ग्रीन (ट्रेड से हासिल किया)
यह भी पढ़ें:
गुवाहाटी में होगी रनों की बरसात या गेंदबाजों को मिलेगा साथ? मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट
गुजरात की टीम से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने बदले तेवर, तोड़ा सूर्यकुमार का बड़ा रिकॉर्ड