RCB के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, अंतिम-4 में ऐसे जा सकती है विराट कोहली की टीम
RCB Playoffs Scenario, IPL 2023: आरसीबी की टीम अभी तक 11 में से पांच मुकाबले जीती है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।
आईपीएल 2023 के 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं जिसमें प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो रखी है। अगर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को हटा दिया जाए तो सभी आठ टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में हैं और कोई भी टीम अभी क्वीलाफाई नहीं कर पाई है। कुछ समीकरण तो दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर को भी इस रेस में बरकरार रख रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्वालीफिकेशन को लेकर। आरसीबी 11 में से पांच मुकाबले जीतने और छह हारने के बाद 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
अगर प्लेऑफ की रेस की बात करें तो इस बार टॉप की टीम 9 या 10 मैच जीतकर क्वालीफाई कर सकती है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। तो यह दो टीमें 8-8 मैच जीतकर और रद्द हुए मैच के एक पॉइंट के साथ 17 अंक लेकर प्लेऑफ में जा सकती हैं। फिर उसके अलावा तीसरी और चौथी जगह के लिए मुकाबला उन टीमों के बीच होगा जो 8 जीत यानी 16 अंक लेकर प्रतियोगिता करेंगी। यहां पर खेल फंस सकता है नेट रनरेट का।
क्या हैं ताजा समीकरण?
आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए मुकाबला करेगी राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स से। यह सभी टीमें 16 अंक के फिगर तब पहुंच सकती हैं। लेकिन आगामी मुकाबलों में इन सभी का सामना एक दूसरे से होगा यानी एक टीम आगे जाएगी और एक बाहर जाएगी, ऐसा समीकरण जरूर बनते नजर आएंगे। लखनऊ की टीम शनिवार को अपना 12वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में जो भी हारेगा उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग ढुंढली पड़ जाएंगी क्योंकि यहां से वो टीम 16 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। इसके अलावा शाम का मैच है दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जहां दिल्ली लगभग बाहर है और उसके पास खोने को कुछ नहीं है। पंजाब को हर हाल में जीतना होगा अगर रेस में रहना है।
कैसे RCB के लिए बनेगा प्लेऑफ का रास्ता?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरसीबी के लिए कैसे प्लेऑफ का रास्ता बनेगा। तो आपको बता दें कि विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की इस टीम को अपने तीन मुकाबले और खेलने हैं। 14 मई को राजस्थान, 18 को हैदराबाद और 21 को गुजरात से टीम का सामना होगा। सबसे पहले तो टीम को अपने यह तीनों मुकाबले जीतने होंगे। अगर आरसीबी यह तीनों मैच जीतती है तो वो 16 अंक हासिल कर लेगी। वहीं आरसीबी की इन तीनों मैचों में अगर जीत होती है तो राजस्थान की उम्मीदें खुद ब खुद खत्म हो जाएंगी। फिर अंत में अगर दो-तीन टीमें 16-16 अंक वाली फंसती हैं तो उसके लिए आरसीबी को नेट रनरेट अच्छा करना होगा। यानी सबसे पहले आरसीबी के लिए यहां से लीग स्टेज में अजेय रहना जरूरी है। अगर एक भी मैच टीम हारी को प्लेऑफ की उम्मीदें शायद खत्म हो जाएंगी।