इस मामले में RCB ने हासिल किया पहला स्थान, राजस्थान रॉयल्स को हराते ही बना दिया धांसू रिकॉर्ड
RCB: आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने 2 बड़े रिकॉर्ड बना दिए।
Royal Challengers Bangalore Team: IPL 2023 के 60वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार अंदाज में 112 रनों से शिकस्त दी। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को जीतने के लिए 172 रनों का टारगेट दिया, जिसके जबाव में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम सिर्फ 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते ही आरसीबी की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
आरसीबी ने नाम किया ये रिकॉर्ड
आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10.3 ओवर में सिर्फ 59 रनों पर ऑलराउट कर दिया और 112 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने चार बार विरोधी टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स को 130 रनों से, साल 2015 में पंजाब किंग्स को 138 रनों से, साल 2016 में गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हराया था। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में सिर्फ 2 बार ही 100 से उससे ज्यादा रनों से जीत दर्ज कर पाई है।
मुंबई इंडियंस की कर ली बराबरी
आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 59 रनों पर ऑलआउट करते ही मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। आरसीबी ने आईपीएल में 7 बार विरोधी टीम को 100 रनों के अंदर ऑलआउट किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी 7 बार ये कारनामा किया है। अब आरसीबी ने मुंबई के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर लिया है। केकेआर ने 6 बार और सीएसके की टीम ने 5 बार ऐसा किया है।
IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रनों के अंदर विरोधी टीमों को ऑलआउट करने वाली टीमें:
आरसीबी- 7 बार
मुंबई इंडियंस- 7 बार
केकेआर- 6 बार
सीएसके- 6 बार