A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB के कोच का बड़ा खुलासा, पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकता है ये घातक खिलाड़ी

RCB के कोच का बड़ा खुलासा, पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकता है ये घातक खिलाड़ी

आरसीबी के लिए पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद एक बुरी खबर सामने आई है।

RCB- India TV Hindi Image Source : PTI RCB

IPL 2023: आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली, वहीं 73 रन फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकले। इस मैच में जीत के बाद भी आरसीबी के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। आरसीबी को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले इस मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। अब इस खिलाड़ी को लेकर आरसीबी के कोच ने बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी पर मंडराया खतरा

खिलाडियों के चोटिल होने की समस्या का सामना कर रही आरसीबी को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले के दाहिना कंधे में चोट से रविवार को एक और झटका लगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में फील्डिंग के दौरान टॉप्ले का कंधा खिसक (डिसलोकेट) गया। आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता स्कैन के नतीजे आने के बाद चलेगा। हेसन ने रविवार को टीम की जीत के बाद आरसीबी के यूट्यूब चैनल को बताया कि दुर्भाग्य से उसका घुटना जमीन में फंस गया और वह अपने कंधे के बल गिर गया, जिससे उसका कंधा खिसक गया। टीम के चिकित्सक ने हालांकि उसी समय उपचार कर कंधे को उसकी जगह पर कर दिया। 

स्कैन के बाद पता चलेगी कंडीशन

कोच ने कहा कि वह फिलहाल स्कैन कराने के लिए गए हुए हैं। हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट चिंताजनक नहीं होगी और वह हमारे साथ बना रहेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें फिर कुछ और योजना बनानी होगी। उम्मीद है कि वह ठीक होगा। आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर रविवार को मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट की जीत के साथ सत्र का शानदार आगाज किया। 

टॉप्ले अगर लंबी अवधि के लिए टीम से बाहर होते है तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तरह चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। पाटीदार एड़ी की चोट से जूझ रहे है और आईपीएल के कम से कम पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे, हेजलवुड के पहले 7 मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।

Latest Cricket News