A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2024: RCB की टीम ने किया ऐतिहासिक रन चेज, 14 साल बाद दोहराया ये कारनामा

IPL 2024: RCB की टीम ने किया ऐतिहासिक रन चेज, 14 साल बाद दोहराया ये कारनामा

SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 201 रन का टारगेट चेज करके जीत हासिल की। इस मैच में विल जैक्स और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं।

GT vs RCB- India TV Hindi Image Source : AP RCB की टीम ने किया ऐतिहासिक रन चेज

SRH vs RCB IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 45वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में बाजी मारकार सीजन की तीसरी जीत हासिल की। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले उन्होंने साल 2010 में किया था। 

RCB की टीम का ऐतिहासिक रन चेज

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। आरसीबी को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने थे। लेकिन आरसीबी ने इस टारगेट को 16 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। खास बात ये है कि ये सिर्फ दूसरा मौका है जब आरसीबी ने आईपीएल में 200+ रन का टारगेट चेज किया है। इससे पहले आरसीबी ने ये कमाल साल 2010 में पंजाब की टीम के खिलाफ किया था। 

आरसीबी द्वारा सबसे सफल रन चेज

204 - बनाम पंजाब, बेंगलुरु, 2010
201 - बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, 2024
192 - बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट, बेंगलुरु, 2016
187 - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2023

विल जैक्स ने जड़ा शानदार शतक 

विल जैक्स ने इस मैच में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े। वहीं, विराट कोहली ने भी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हुए थे। जो इस पारी का इकलौता विकेट था। 

साई सुदर्शन की पारी गई बेकार 

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने ये रन 171.42 की स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं, शाहरुख खान ने भी 30 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन ये पारियां टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी। दूसरी ओर आरसीबी के लिए इस मैच में स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: RCB के गेंदबाजों के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में टॉप पर पहुंची

फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के मैदान पर पहुंची ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मिला मौका

Latest Cricket News