Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बाहर रहना पड़ेगा। इसी बीच रिकवरी पीरियड के दौरान जडेजा ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर कर दी और कुछ ऐसा लिखा जिसके कई मतलब निकाले जाने लगे। गौरतलब है कि इन दोनों के बीच पिछले कुछ समय में कई बार सोशल मीडिया पर शाब्दिक जंग देखने को मिल चुकी है।
दरअसल इस बार मामला किसी विवाद को तो नहीं नजर आ रहा। रविंद्र जडेजा ने बस संजय मांजरेकर की एक फोटो शेयर की जिसमें वह मौजूदा पूर्व क्रिकेटरों की लीग में होस्टिंग करते नजर आए। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जडेजा ने मांजरेकर को टैग किया और कैप्शन में लिखा,"मैं अपने प्यारे दोस्त को टीवी पर देख रहा हूं।" हालांकि, जडेजा के इस पोस्ट में कुछ विवादित नहीं दिखा लेकिन लोगों ने कमेंट करके काफी मजे लिए। भारतीय ऑलराउंडर का यह पोस्ट एक तंज के तौर पर भी कुछ यूजर्स ने लिया।
मांजरेकर ने दिया ये जवाब
वहीं संजय मांजरेकर ने जडेजा के ट्वीट का जवाब देते हुए उसे रिट्वीट किया और हंसते हुए लिखा कि, आपका प्यारा दोस्त आपको जल्द से जल्द दोबारा फील्ड पर देखना चाहता है।
जडेजा और मांजरेकर का पुराना विवाद क्या?
संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान से काफी टसल देखने को मिली। एक इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर ने जडेजा को ''बिट्स एंड पीस' क्रिकेटर बताया था। जिसके जवाब में भारतीय ऑलराउंडर ने भी मांजरेकर को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था, 'वह कैसे भी हों लेकिन उनसे ज्यादा मैच खेले हैं और सीखते हुए आगे जा रहे हैं। अगर कोई क्रिकेटर ने कुछ हासिल किया है तो उसका सम्मान करना चाहिए।' इसके बाद सेमीफाइनल में जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर खासा ट्रोल भी हुए थे।
हाल ही में एशिया कप 2022 के लीग मैच में पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा से संजय मांजरेकर ने बात की थी। इस ऑन एयर बातचीत की शुरुआत में ही मांजरेकर ने जडेजा से पूछा था, कि वह उनसे बात करने में सहज हैं या नहीं। जवाब देते हुए जडेजा ने हंसते हुए कहा था, बिल्कुल। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब जडेजा का यह फोटो शेयर करना या तो उनका मांजरेकर की तरफ पुरानी बातें भूलकर दोस्ती का हाथ बढ़ाना है या फिर यह मात्र एक मजाकिया तंज है।
इसी महीने की शुरुआत में घुटने की सर्जरी करवाने के बाद रविंद्र जडेजा इन दिनों आराम कर रहे हैं। एशिया कप के दौरान उन्हें चोट लगी थी। उसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले साल आईपीएल में भी उनका नाम लगातार विवादों में रहा था। उन्हें टीम की कप्तानी मिली थी। उसके बाद बीच सीजन में एमएस धोनी दोबारा कप्तान बने और उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। वहां भी वह घुटने की चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे थे। अब देखना होगा कि इस स्टार ऑलराउंडर की भारतीय टीम में कब वापसी होती है, लेकिन आगामी विश्व कप में टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।
Latest Cricket News