IND vs BAN: टीम इंडिया को मिला जडेजा जैसा घातक ऑलराउंडर, अब बांग्लादेश की खैर नहीं
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेल सकता है यह घातक ऑलराउंडर।
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब टेस्ट में हिसाब बराबर करने पर है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे मुख्य खिलाड़ी इंजरी के कारण इस सीरीज को घर बैठे देखेंगे। सीरीज से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की मुश्किलों को बड़ा दिया है। ऐसे में भारतीय टीम ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर रविवार को कई नामों का ऐलान किया। इसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के भी रिप्लेसमेंट का नाम है।
कौन करेगा जडेजा को रिप्लेसमेंट
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा टीम में वापसी करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऐसे में रविवार को बीसीसीआई ने उन्हें और रेस्ट का फैसला किया। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह कौन लेगा अभी तक यह साफ नहीं हो सका है। रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में अहम रोल निभाते हैं। ऐसे में एक नाम है जो उनकी जगह टीम के प्लेइंग 11 में बुधवार को खेल सकता है। इस सीरीज के लिए जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। सौरभ कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।
बांग्लादेश ए के खिलाफ सौरभ का कमाल
सौरभ कुमार ने हाल ही में इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दोनों इनिंग को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए थे। सौरभ कुमार ने अपने प्रदर्शन के दमपर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच शुरू होनो से पहले टीम मैनेजमेंट और कप्तान केएल राहुल, जडेजा की जगह इस खिलाड़ी के नाम पर जरूर विचार करेंगे। उनके फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 54 मैचों में 237 विकेट लिए हैं, वहीं उनके नाम दो शतक भी शामिल है। ऐसे में पहले टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
जडेजा की इंजरी से हुआ नुकसान
रवींद्र जडेजा की इंजरी के कारण टीम इंडिया को अब तक काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। एशिया कप से दौरान चोटिल हुए जडेजा कि गैरमौजूदगी में भारत को एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप में एक परफेक्ट ऑलराउंडर की कमी महसूस हुई। वहीं अब जडेजा टीम में कब वापसी करेंगे यह कह पाना मुश्किल हो गया है। जडेजा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं।
बांग्लादेश के खालाफ भारत की टेस्ट टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट