IND vs AUS: भारतीय टीम में 9 महीने के बाद लौटा ये घातक खिलाड़ी, मैच में उतरते ही बनाया बड़ा कीर्तिमान
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी ने 9 महीने के बाद वापसी की है।
India vs Australia 1st ODI: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेल रही है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार खिलाड़ी की 9 महीने के बाद वापसी हुई है। ये खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर है। इस प्लेयर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरते ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।
इस प्लेयर ने बनाया ये कीर्तिमान
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 9 महीने के बाद वापसी की है। जडेजा ने अपना आखिरी मैच 17 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। जडेजा का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 300वां (तीनों ही फॉर्मेट) है। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 664 मैच खेले हैं।
इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 300 मैचों में 5562 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन है। वहीं, गेंद से उन्होंने 504 विकेट अपने नाम किए हैं। वह भारत के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में हिट खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
सचिन तेंदुलकर-664 मैच
महेंद्र सिंह धोनी-535 मैच
राहुल द्रविड़-504 मैच
विराट कोहली-495 मैच
रोहित शर्मा- 438 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन-433 मैच
सौरव गांगुली- 421 मैच
अनिल कुंबले-401 मैच
युवराज सिंह-399 मैच
हरभजन सिंह-365 मैच
वीरेंद्र सहवाग-363 मैच
कपिल देव-356 मैच
सुरेश रैना-322 मैच
जहीर खान-303 मैच
रवींद्र जडेजा-300 मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।