A
Hindi News खेल क्रिकेट जडेजा के आगे खेलने पर इस दिन लिया जाएगा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने पर अभी भी सवाल

जडेजा के आगे खेलने पर इस दिन लिया जाएगा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने पर अभी भी सवाल

रवींद्र जडेजा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल पांएगे या नहीं इसका फैसला जल्द लिया जाएगा।

Ravindra Jadeja- India TV Hindi Image Source : PTI Ravindra Jadeja

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एक बार फिर से मैदान में वापसी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। हालांकि ये खिलाड़ी इस सीरीज में पूरी तरह फिट होने के बाद ही खेल पाएगा।  

जडेजा की वापसी पर बड़ा अपडेट

लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक फरवरी तक उपलब्ध करा दी जाएगी। क्रिकबज में एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जडेजा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज की तैयारी को लेकर कोई फैसला करेगा जब उनके फिटनेस स्तर को लेकर उसके पास रिपोर्ट उपलब्ध होगी।

पिछले साल हुई थी सर्जरी

जडेजा घुटने की चोट के बाद वापसी की तैयारी में हैं जिसकी पिछले साल सितंबर में सर्जरी हुई थी जिसके कारण वह क्रिकेट एक्शन से बाहर थे। वह इस समय चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह मैच की समाप्ति के बाद एनसीए में वापस रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उसके बाद उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला करेंगे। भारत का सीरीज पूर्व कैम्प दो फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहा है। पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाना है जिसके बाद नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच होंगे।

जडेजा का शानदार प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा आज तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र के मैच में खेलने के लिए उतरे। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए जडेजा ने पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन दिए और एक ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए। इसके बाद जब वे दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरे तो कहर ही बरपा दिया। 17 ओवर में 53 रन दिए और 7 विकेट लेने में वे कामयाब रहे।

Latest Cricket News