रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं पर इसकी वजह इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उनकी बेहतरीन पारी नहीं है। यह क्रिकेट पिच पर किए गए प्रदर्शन से किसी भी तरह जुड़ा नहीं है। इसकी वजह है चेन्नई सुपर किंग्स और उनके बीच तेजी से चौड़ी हो रही दरार।
जडेजा ने सोशल मीडिया से मिटाई CSK की यादें
अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या जडेजा CSK से अलग होने वाले हैं? हालांकि जडेजा और CSK के बीच के रिश्ते में आई सर्दी पहले से नजर आने लगी थी लेकिन शनिवार को ये पूरी तरह से अपने चरम पर पहुंच गई। ऑलराउंडर जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। ऐसे में उनके और सीएसके फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरों का सर उठाना लाजिमी है। हालांकि इस बारे में चेन्नई टीम और जडेजा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
धोनी को नहीं दी जन्मदिन की बधाई
खास बात ये है कि महज दो दिन पहले, सात जुलाई को तमाम क्रिकेटरों ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी, पर जडेजा ने CSK के कप्तान धोनी को बधाई देना जरूरी नहीं समझा। हालांकि पिछले जन्मदिन पर जब माही 40 के हुए थे, जड्डू ने उन्हें बर्थडे विश किया था। तब जडेजा ने धोनी को प्रेरणास्रोत और लीडर बताया था, साथ ही दिशा निर्देश देने के लिए शुक्रिया भी कहा था।
जडेजा उतार सकते हैं पीली जर्सी
जिस तरह से रवींद्र जडेजा और सीएसके के बीच अनबन की खबरें आ रही है उससे 33 साल के ऑलराउंडर के इस फ्रैंचाइजी से अलग होने के कयास लगाए जाने लगे हैं। जडेजा पिछले 10 साल यानी 2012 से इस टीम के साथ हैं और दो बार टीम के साथ आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं।
Latest Cricket News