A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: भारतीय टीम की ताकत हो गई आधी! तीसरे टेस्ट मैच से अचानक बाहर हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

IND vs ENG: भारतीय टीम की ताकत हो गई आधी! तीसरे टेस्ट मैच से अचानक बाहर हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन अब टीम इंडिया का एक खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Cricket Team

India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीता था। वहीं भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीतकर शानदार वापसी की थी। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। मैच में अभी दो ही दिन का खेल हुआ है, लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच से एक स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गया है। इससे टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। 

बाहर हो गया ये खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमर्जेंसी की वजह से तीसरे टेस्ट से हट गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की थी और एक विकेट भी हासिल किया था। उनसे तीसरे दिन भारतीय टीम को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अब उनके बाहर होते ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। 

BCCI ने दी जानकारी

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में BCCI और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है। खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य अहम है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी। 

भारत को जिताए कई मैच

रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के अहम खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 1 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं। वह भारत के लिए सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें 34 बार 5 विकेट हॉल शामिल है।

Playing 11 में शामिल हैं ये स्पिनर्स 

रविचंद्रन अश्विन के बाहर होते ही टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा संकट ये है कि कौन स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेगा। तीसरे टेस्ट की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव शामिल हैं। अब इन दोनों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा। 

यह भी पढ़ें: 

मैच के बीच में इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अचानक ले लिया ये बड़ा फैसला

OUT दिए जाने के बाद भी वापस बैटिंग करने लौटा ये खिलाड़ी, 16 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News