A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया में अपनी भूमिका पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, हर मैच के बाद अब नहीं करते हैं ऐसा

टीम इंडिया में अपनी भूमिका पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, हर मैच के बाद अब नहीं करते हैं ऐसा

भारत के लिए 86 टेस्ट में 442 विकेट चटकाने वाले 35 साल के अश्विन ने चार साल के बाद लिमिटेड ओवरों की टीम में भी वापसी की और पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में खेले।

Ravi Ashwin, Ravichandran Ashwin, R Ashwin, Indian Cricket Team, Rajasthan Royals, IPL, IPL 2022, IP- India TV Hindi Image Source : GETTY टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन 

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वह अपने करियर में ऐसे स्टेज पर पहुंच गए हैं जहां वह अपने मैच के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने को लेकर चिंतित नहीं होते। कोविड-19 के कारण काफी लोगों के लिए चीजें आसान नहीं रही लेकिन इस ऑफ स्पिनर का मानना है कि पिछले दो साल उनके लिए अच्छे रहे जिसमें उन्हें स्वदेश में टेस्ट मैचों में सफलता मिली और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी अच्छा रहा जहां भारत ने लगातार दूसरी बार सीरीज जीतकर इतिहास रचा। 

भारत के लिए 86 टेस्ट में 442 विकेट चटकाने वाले 35 साल के अश्विन ने चार साल के बाद लिमिटेड ओवरों की टीम में भी वापसी की और पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप में खेले। अश्विन को हालांकि इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिटेन में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें- IPL के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर इंग्लैंड दौरे पर लाल गेंद से धमाल मचाएंगे मोहम्मद सिराज

अश्विन ने ‘वूट सिलेक्ट’ के ‘बंदों में था दम’ कार्यक्रम के लांच के दौरान कहा, ‘‘अगर आप वास्तविक उत्तर चाहते हैं तो मैं अपने प्रदर्शन का बिलकुल भी आकलन नहीं कर रहा। मैं अपने जीवन के उस चरण में नहीं हूं जहां सोचूं कि मेरे आसपास क्या हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल काफी लोगों के लिए मुश्किल रहे लेकिन मेरे लिए यह काफी अच्छे रहे। इसलिए सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैदान पर इसका पूरा असर दिख रहा है या नहीं लेकिन मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में हूं।’’

दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद अश्विन अब जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे जहां पिछले साल की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। अश्विन हालांकि पांच महीने घर से दूर रहने के बाद ब्रेक अपने परिवार के साथ बिताने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अभी मैंने कोई योजना नहीं बनाई है। अंतरराष्ट्रीय सत्र काफी लंबा रहा। लंबे समय से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहा हूं, पांच महीने के बाद घर आने का मौका मिला है। इस समय मैं बस प्रत्येक दिन का लुत्फ उठाना चाहता हूं और आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता।’’ 

यह भी पढ़ें- Sourav Ganguly New Beginning : सौरव गांगुली का सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान! BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफे के दिए संकेत

कोविड-19 महामारी का असर कम होने के चलते दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड मानसिक रूप से थकाने वाले जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के बिना सीरीज के आयोजन की योजना बना रहे हैं और अश्विन को ऐसा होने की खुशी है। जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक सफलता के दौरान अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों ने योगदान दिया। सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन कमर में जकड़न के बावजूद अश्विन बल्लेबाजी करने उतरे और हनुमा विहारी के साथ मिलकर टेस्ट ड्रॉ कराया। 

दोनों ने 128 गेंद तक बल्लेबाजी की। वर्ष 2011 में टेस्ट पदार्पण करने वाले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के संदर्भ में कहा, ‘‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला में से एक थी जिसका मैं हिस्सा रहा। यहां तक कि अब भी जब आप उसके बारे में बात करते हैं तो वह अहसास ताजा हो जाता है, सभी अच्छी यादें याद आती हैं, हमने जिन मुश्किल लम्हों का सामना किया, जीत के बाद का जश्न, अब भी सारी चीजें जेहन में ताजा हैं।’’ 

Latest Cricket News