A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन के संन्यास पर कोहली का पहला रिएक्शन आया सामने, रोहित ने भी कही दिल को छू लेने वाली बात

अश्विन के संन्यास पर कोहली का पहला रिएक्शन आया सामने, रोहित ने भी कही दिल को छू लेने वाली बात

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ ही उनके सुनहरे करियर का अंत हो गया है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। अब उनके संन्यास पर दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

Ravichandran Ashwin- India TV Hindi Image Source : GETTY Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ये फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही सीरीज के बीच में लिया है। अश्विन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जहां आखिरी बार वह टीम इंडिया के लिए ग्राउंड पर उतरे थे। उनके संन्यास लेते ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

विराट कोहली कही दिल को छू लेने वाली बात

रविचंद्रन अश्विन के लिए विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने मैंने आपके साथ 14 सालों तक खेला है और जब आपने मुझे बताया कि आज आप संन्यास ले रहे हो, तो इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेलने के उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं। मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपको आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं। तुम्हें और तुम्हारे करीबियों को ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त। 

अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट के लिए मनाया था: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन के बारे में कहा कि जब मैं पर्थ आया तो मैंने अश्विन के संन्यास के बारे में सुना, मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट के लिए रुकने के लिए मना लिया। कुछ फैसले बहुत व्यक्तिगत होते हैं और मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक सवाल पूछे जाने चाहिए या उठाए जाने चाहिए। यदि किसी खिलाड़ी ने कोई विकल्प चुना है, तो उसे वह विकल्प दिया जाना चाहिए। अश्विन के फैसले का सम्मान टीम के साथियों के रूप में हमें इसका सम्मान करना होगा। 

युवराज ने आगे के लिए दी शुभकामनाएं

अश्विन के लिए युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपने बहुत ही अच्छा खेला अश्विन शानदार सफर के लिए बधाई। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द जाल बुनने से लेकर कठिन परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने तक, आप टीम के लिए एक संपत्ति रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है। 

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अश्विन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपका सफर कम नहीं रहा है। 700 से अधिक इंटरनेशनल विकेटों और तेज क्रिकेट दिमाग के साथ, आप मैदान की शोभा बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। शानदार करियर के लिए बधाई और मैदान के बाहर भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। 

अजिंक्य रहाणे ने अश्विन के लिए लिखा कि एक बेहतरीन सफर के लिए बधाई अश्विन। आपके द्वारा गेंदबाजी करते समय स्लिप पर खड़ा होना कभी भी नीरस क्षण नहीं था, आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। 

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीसीसीआई के सबसे महान विजेताओं में से एक। गेंद के जादूगर और खेल के बेहतरीन विचारक। अश्विन तुम्हारा इंटरनेशनल करियर गर्व करने लायक है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 

 

यह भी पढ़ें: 

एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, ये संयोग आपको भी चौंका सकते हैं

WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची, आखिर कहां है ऑस्ट्रेलिया

Latest Cricket News