A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन ने किया ऐसा कमाल, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे

अश्विन ने किया ऐसा कमाल, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ दिया पीछे

IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में पूरी तरह से रविचंद्रन अश्विन का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने बल्ले से जहां 113 रन बनाए तो वहीं गेंद से कुल 6 विकेट हासिल किए।

Ravichandran Ashwin- India TV Hindi Image Source : AP रविचंद्रन अश्विन ने इस खास मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे।

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने इस मैच में जहां टीम इंडिया की पहली पारी में शतक लगाने के साथ 113 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने मैच की चौथी पारी में पंजा खोलने के साथ कुल 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड भी मिला वहीं इसी के साथ अश्विन ने एक खास मामले में महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।

मैन ऑफ द मैच प्लस प्लेयर ऑफ द सीरीज मिलाकर सबसे ज्यादा अवॉर्ड टेस्ट में जीतने वाले भारतीय बने अश्विन

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन ने जैसे ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता उसके बाद वह भारतीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिलाकर सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने टेस्ट में कुल 19 बार मिलाकर ये अवॉर्ड जीता है। अश्विन ने अब तक जहां अपने टेस्ट करियर में 10 मैन द मैच और 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं तो वहीं सचिन ने टेस्ट में 14 मैन ऑफ द मैच और 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं। ऐसे में अश्विन के नाम ये दोनों ही अवॉर्ड मिलाकर कुल 20 हो गए हैं।

भारत के लिए टेस्ट में मैन द मैच प्लस प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड सबसे ज्यादा जीतने वाले भारतीय

रविचंद्रन अश्विन - 20 (10 मैन ऑफ द मैच प्लस 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

सचिन तेंदुलकर - 19 (14 मैन ऑफ द मैच प्लस 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

राहुल द्रविड़ - 15 (11 मैन ऑफ द मैच प्लस 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

अनिल कुंबले - 14 (10 मैन ऑफ द मैच प्लस 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

वीरेंद्र सहवाग - 13 (8 मैन ऑफ द मैच प्लस 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

विराट कोहली - 13 (10 मैन ऑफ द मैच प्लस 3 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कही दिल छूने वाली बात, बताया क्यों वह टीम के लिए हैं जरूरी

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Latest Cricket News