रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लेते ही बना दिए दो बड़े रिकॉर्ड, दिग्गज अनिल कुंबले को भी छोड़ा पीछे
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने पहला विकेट लेते ही इतिहास रचा और दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती क्षणों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट विकेट के लिए तरसते नजर आए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले स्पेल और खेल के पहले घंटे में टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने तेगनारायण चंद्रपॉल 12 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में पहला विकेट लेते ही अश्विन ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
अश्विन के नाम दो बड़े रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन का यह 698वां टेस्ट विकेट था। इसके बाद उन्होंने कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को भी पवेलियन भेजा और अपने 699 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। इस मैच का पहला विकेट उन्होंने बोल्ड करते हुए लिया और वह टेस्ट क्रिकेट में बोल्ड करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। यह बोल्ड करते हुए उनका 95वां टेस्ट विकेट था। इसके अलावा अश्विन भारत के लिए पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने इससे पहले साल 2011 में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था। उसके बाद अब 12 साल बाद यहां 2023 में उन्होंने उनके बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल को भी आउट कर दिया।
- 95 - रविचंद्रन अश्विन
- 94 - अनिल कुंबले
- 88 - कपिल देव
- 66 - मोहम्मद शमी
रविचंद्रन अश्विन को पिछले महीने लंदन के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेइंग 11 में नहीं मौका मिला था। उसके बाद खासा विवाद खड़ा हुआ था। टीम इंडिया को लगातार दूसरे फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 476 विकेट हो गए हैं। अनिल कुंबले के बाद वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।