रविचंद्रन अश्विन का बड़ा कारनामा, कुंबले और हरभजन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय
रविचंद्रन अश्विन ने अल्जारी जोसेफ का विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया। उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही ऐसा कर पाए थे।
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही बड़ा कारनामा कर दिया है। जहां शुरुआती घंटे में ही अश्विन ने पहला विकेट लेकर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। वहीं अब तीन विकेट लेते ही उन्होंने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को आउट करते ही अपने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। वहीं दुनियाभर में वह ऐसा करने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। अश्विन से पहले भारत के लिए सिर्फ हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने ऐसा किया था।
अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
जहां अश्विन ने पहले घंटे में ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 95वां बोल्ड करते हुए विकेट लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था। वहीं तेगनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही वह पहले भारतीय गेंदबाज बने थे जिन्होंने पिता और बेटे दोनों को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। इस मामले में वह पांचवें गेंदबाज बने थे। वहीं अब उन्होंने 700 इंटरनेशनल विकेट लेकर अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं।
- अनिल कुंबले- 953 विकेट
- हरभजन सिंह- 707 विकेट
- अनिल कुंबले- 701 विकेट (मैच जारी है)
- कपिल देव- 687 विकेट
- जवागल श्रीनाथ- 597 विकेट
रविचंद्रन अश्विन के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर
रविचंद्रन अश्विन ने साल 2010 में वनडे फॉर्मेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद उसी साल उनका टी20 डेब्यू भी हुआ। फिर साल 2011 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। अश्विन का यह 93वां टेस्ट है और उन्होंने चार विकेट लेते ही अपने 478 विकेट पूरे किए। इसके अलावा उनके नाम 113 वनडे में 151 और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट दर्ज हैं। अश्विन एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक और 13 अर्धशतक की बदौलत 3129 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 707 और टी20 में 184 रन बनाए हैं।