भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक देखने को मिला जिसमें भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 263 रनों के स्कोर पर सिमटने के साथ कीवी टीम की पहली पारी के मुकाबले थोड़ी बढ़त लेने में कामयाब रही। वहीं कीवी टीम दूसरी पारी में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं सकी और दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए थे। मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन गेंद से एक बड़ा कमाल करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
रविचंद्रन अश्विन के लिए बतौर गेंदबाज ये टेस्ट सीरीज अब तक कुछ खास अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें विकेट हासिल करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी। हालांकि मुंबई टेस्ट मैच में अश्विन कीवी टीम की दूसरी पारी में जब रचिन रवींद्र का विकेट लेने में कामयाब हुए तो वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जिसमें वह अब तक मुंबई के इस मैदान पर 42 विकेट हासिल कर चुके हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन - 42 विकेट
अनिल कुंबले - 38 विकेट
कपिल देव - 28 विकेट
हरभजन सिंह - 24 विकेट
कर्सन घारवी - 23 विकेट
अब तक मुंबई में हासिल किए अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह यहां 43 विकेट अब तक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इसके बाद अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा 42 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: शुभमन गिल शतक से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास; रोहित और पुजारा भी छूट गए पीछे
IND vs NZ: एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, अर्धशतक के दमपर टॉप 3 में मारी एंट्री
Latest Cricket News