A
Hindi News खेल क्रिकेट एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, ये संयोग आपको भी चौंका सकते हैं

एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, ये संयोग आपको भी चौंका सकते हैं

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अश्विन ने संन्यास ने धोनी की याद एक बार फिर से दिला दी है, जो काम अब से दस साल पहले हुआ था, करीब करीब वही कहानी फिर से दोहराई गई है।

ms dhoni and ashwin- India TV Hindi Image Source : GETTY एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के सही मायने में लीजेंड खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अब भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के बीच में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यानी अब वे बचे हुए दो मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। अश्विन की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच हो चुके हैं, इसमें उन्होंने एक ही मैच खेला था। दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, इसमें उनके खाते में एक विकेट आया। तीसरे मैच में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला और इसके खत्म होते ही अश्विन की पारी भी समाप्त हो गई। इस बीच अश्विन और एमएस धोनी के संन्यास में कुछ समानताएं हैं, जिनके बारे में आप जानेंगे तो शायद चौंक जाएंगे। 

एमएस धोनी ने दस साल पहले 2014 में छोड़ा था टेस्ट क्रिकेट 

एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उस वक्त भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। तब चार मैचों की सीरीज होनी थी और तीसरे मैच के बाद अचानक से महेंद्र सिंह धोनी ने ऐलान कर दिया कि अब वे आगे से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। साल 2014 में भी तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ था और इस बार भी तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा है। जब धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब सीरीज का एक मैच बाकी था, लेकिन धोनी ने अपनी टेस्ट करियर को वहीं पर विराम दे दिया था और आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे। उस सीरीज में भी आखिरी टेस्ट सिडनी में हुआ था। इस बार भी तीसरा मैच अभी मेलबर्न में है और इसके बाद आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। 

धोनी की तरह ही रही है अश्विन की कहानी

रविचंद्रन अश्विन ने धोनी के रिटायरमेंट के ठीक दस साल बाद ये फैसला किया है। इस बार भी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। धोनी की ही तरह अश्विन ने भी जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया, वे आगे कोई भी मैच नहीं खेले। अश्विन ने भी ये नहीं कहा कि अगला या फिर इस सीरीज का आखिरी मैच उनका भी लास्ट मुकाबला होगा। जैसे ही ऐलान किया, वहीं से रिटायरमेंट शुरू हो गया। 

अब साथ साथ सीएसके के लिए आईपीएल खेलेंगे अश्विन और धोनी 

मजे की बात ये भी है कि भले ही अब अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया हो, लेकिन वे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार की नीलामी में उन्हें सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पाले में किया है। यानी वे अपने ही पुराने साथी एमएस धोनी के साथ पीली जर्सी में आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। हो सकता है कि अश्विन आईपीएल से भी पीली जर्सी में ही रिटायर हो जाएं। क्योंकि जो टीम अभी आईपीएल की बनी हैं, वो तीन साल के लिए है। इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि तीन साल बाद भी अश्विन आईपीएल में नजर आएं। देखना होगा कि अश्विन अपने आगे के करियर को लेकर क्या फैसला करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

अश्विन ने लिया संन्यास, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका

WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची, आखिर कहां है ऑस्ट्रेलिया

Latest Cricket News