अश्विन ने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जानिए दोनों के पूरे आंकड़े
कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे, आज रविचंद्रन अश्विन ने 435 विकेट अपने नाम कर लिए।
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भी लगातार कीर्तिमान बन रहे हैं। इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचते हुए भारत के महान कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबजों की लिस्ट में अब अश्विन अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे, आज रविचंद्रन अश्विन ने 435 विकेट अपने नाम कर लिए। हालांकि अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कपिल देव ने 434 विकेट 131 टेस्ट मैचों में लिए थे, वहीं अश्विन ने अपने 85वें मैच में ही 435 विकेट ले लिए हैं। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट खेले थे और अपने करियर में 619 विकेट लिए थे।
रविंद्र जडेजा रहे हैं अभी तक मैच के असली हीरो
इससे पहले रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने तीसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट कर दिया। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 400 रन की बढ़त मिली है। टीम इंडिया ने श्रीलंका ने फॉलोआन दिया और श्रीलंका की टीम फिर से बल्लेबाजी कर रही है। रविंद्र जडेजा ने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई। श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के अंदर ही गंवा दिए। एक तरह से लगातार विकेटों का गिरना जारी रहा।
तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दिया पहला झटका
तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने असालांका को आउट करके श्रीलंकाई पारी का पतन शुरू किया। बाकी बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। निरोशन डिकवेला ने जडेजा को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में स्क्वेयर लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया। सुरंगा लकमल डीआरएस की अपील पर बच गए, लेकिन अश्विन की गेंद पर अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे। अश्विन ने 49 रन देकर दो और मोहम्मद शमी ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया है। श्रीलंका की दूसरी पारी में अश्विन ने नई गेंद संभालते हुए लाहिरू तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया।