जब बात टीम इंडिया को मिली सफल कोचिंग की होगी तो कोई शक नहीं कि रवि शास्त्री की गिनती भारत के सबसे सफल कोचों में होगी लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। लतीफ की मानें तो शास्त्री का कोचिंग से कोई वास्ता नहीं था।
‘शास्त्री को कोच बनाने से कोहली का हुआ नुकसान’
रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कई ऐतिहासि जीत दर्ज की। इन तमाम उपलब्धियों के बावजूद राशिद लतीफ को लगता है कि कुंबले को हटाकर शास्त्री को कोच बनाने से भारतीय टीम को नुकसान हुआ। उनके मुताबिक, विराट कोहली की फॉर्म में आई गिरावट का संबंध शास्त्री की कोचिंग से है। जब यूट्यूब चैनल ‘कॉट बिहाइंड’ पर कोहली को शास्त्री से मिले सलाह पर लतीफ से पूछा गया, उन्होंने कहा, “ये सब रवि शास्त्री की वजह से हुआ।” राशिद लतीफ को लगता है कि कई सालों से कमेंट्री कर रहे शास्त्री को कोच के रोल में नहीं आना चाहिए था, इससे कोहली का काफी नुकसान हुआ।
‘एक ब्रॉडकास्टर का कोचिंग से क्या वास्ता?’
राशिद लतीफ ने आगे कहा, “आपने 2017 में कुंबले जैसे खिलाड़ी को किनारे लगाकर रवि शास्त्री को कोच बना दिया, जो दरअसल एक ब्रॉडकास्टर थे, उनका कोचिंग से कोई वास्ता नहीं था। मुझे यकीन है कि शास्त्री को लाने में विराट कोहली के अलावा, दूसरे लोगों का भी रोल होगा। लेकिन इसका नुकसान हुआ। अगर वे कोच नहीं बने होते तो कोहली कभी फॉर्म से बाहर नहीं गए होते।”
कोच के रूप में शास्त्री की उपलब्धियां
2017 में विवादों के बीच अनिल कुंबले के हेड कोच के पद से हटने के बाद शास्त्री को इस पद पर बिठाया गया था। इसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने जो हासिल किया वह उपलब्धि पहले किसी भारतीय कोच को नहीं मिली थी। शास्त्री की कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती और इंग्लैंड में वह 2-1 से आगे है। इसके अलावा टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। वह टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में फाइनल तक पहुंची और 2019 वर्ल्ड कप में उसका सफर सेमीफाइनल तक का रहा।
Latest Cricket News