राशिद खान बड़ा करिश्मा करने के लिए तैयार, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
Rashid Khan: राशिद खान जल्द ही टी20 में सबसे जयादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब यहां से कुछ ही विकेट और चाहिए। वे इस वक्त एसए20 में खेल रहे हैं।
Rashid Khan Record: इस वक्त दुनियाभर में टी20 लीग खेली जा रही हैं। जहां एक ओर साउथ अफ्रीका में एसए20 जारी है, वहीं बीबीएल का भी अगला सीजन चल ही रहा है। कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो ज्यादातर कहीं ना कहीं लीग खेल रहे हैं। इस बीच एसए20 भारत में भी काफी लोकप्रिय हो रही है और उसे फॉलो किया जा रहा है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान की बात की जाए तो वे एक नया कीर्तिमान बनाने के करीब आ चुके हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही वे नया कारनामा कर जाएं।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इस वक्त ड्वेन ब्रावो
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इस वक्त वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं। यहां हम टी20 इंटरनेशनल और टी20 लीग में लिए जाने वाले विकेटों के बारे में बात कर रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने अब तब 582 टी20 मैच खेलकर 631 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि अब वे ना तो इंटनेशनल मैच खेलते हैं और ना ही किसी लीग का ही हिस्सा हैं। बात अगर राशिद खान की करें तो वे इस वक्त दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज हैं।
राशिद खान के नाम अब तक 625 विकेट
राशिद खान ने अब तक 455 टी20 मैच खेलकर 625 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। यानी ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें यहां से केवल 7 विकेट दूर हैं। जो काम उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। अच्छी बात ये है कि राशिद खान के करीब और कोई है ही नहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील नारायण हैं, जो 528 टी20 मैच खेलकर 570 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। यानी सुनील इस लिस्ट में काफी पीछे हैं।
एसए20 में एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे हैं राशिद खान
राशिद खान अभी एसए20 खेल रहे हैं। जिसमें वे एमआई केपटाउन के कप्तान हैं। अभी तो ये टूर्नामेंट शुरू ही हुआ है और अभी काफी मुकाबले बाकी हैं। एसए20 का समापन आठ फरवरी को होगा। तब तक हो सकता है कि राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं। राशिद खान की उम्र भी अभी कम है, इसलिए वे नंबर वन बनने के बाद भी काफी वक्त तक और भी क्रिकेट खेल सकते हैं। यानी वे और भी ज्यादा मुश्किल रिकॉर्ड बना देंगे, जिसे तोड़ना और भी मुश्किल काम होगा।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया, किसे मिलेगी एंट्री और किसका होगा पत्ता साफ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे बचाया फॉलो-ऑन, आकाशदीप ने शेयर किया सबसे यादगार पल