टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप सी में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जिसमें अफगान टीम ने कीवियों को उनके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी मात देने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान की लेग स्पिन गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट मुकाबले में हासिल किए। अफगानिस्तान की टीम इस जीत के साथ अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं राशिद खान ने कप्तान के रूप में एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया जिसमें वह अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
राशिद खान ने डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड को तोड़ा
अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 159 रन बनाए थे, जिसमें रहमुनल्लाह गुरबाज के बल्ले से 80 रन देखने को मिले थे। वहीं कप्तान राशिद खान गेंदबाजी में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करी। राशिद ने इस मैच में अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया इसके बाद उन्होंने मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्युसन का भी विकेट हासिल किया। राशिद ने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में सिर्फ 17 रन देने के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान एक मैच में सबसे बेहतरीन बॉलिंग करने वाले गेंदबाज भी बन गए, इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम पर था जिन्होंने साल 2007 में भारत के खिलाफ मैच में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी
राशिद खान - 17 रन देकर 4 विकेट (बनाम न्यूजीलैंड, साल 2024)
डेनियल विटोरी - 20 रन देकर 4 विकेट (बनाम भारत, साल 2007)
जीसान मकसूद - 20 रन देकर 4 विकेट (बनाम पापुआ न्यू गिनी, साल 2021)
स्टुअर्ट ब्रॉड - 24 रन देकर 3 विकेट (बनाम नीदरलैंड्स, साल 2014)
ये भी पढ़ें
Video: बाबर आजम को नहीं समझ आया अंग्रेजी में सवाल, जवाब सुन आप भी हो जाएंगे लोटपोट
न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार पर आया कप्तान विलियमसन का रिएक्शन, कहा - हमें इस हार को भुलाना...
Latest Cricket News