मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में टीम ने खिताबी मुकाबले में 41 बार की चैंपियन मुंबई को छह विकेट से हरा दिया। मध्य प्रदेश की टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 108 रन की दरकार थी, जिसने उस चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की टीम 22 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी और इस बार उसने खिताब अपने नाम कर लिया।
मध्य प्रदेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी बधाईयों और शकामना संदेश का तांता लगा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने #RanjiTrophy2022 जीत कर कमाल कर दिया है। हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं। मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान श्री आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
मध्य प्रदेश की एतिहासिक जीत पर तो पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत कई क्रिकेटरों ने एमपी की टीम और उसके खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिए हैं।
Latest Cricket News