रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने बंगाल को 174 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अपने 23 साल के रणजी इतिहास में एमपी की टीम पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। हालांकि मुंबई और यूपी का मुकाबला अभी जारी है लेकिन लीड के आधार पर मुंबई का जीतना तय माना जा रहा है और उसका सामना फाइनल में अब मध्य प्रदेश से होगा। फाइनल मुकाबला 22 जून से 26 जून तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आखिरी दिन की शुरुआत में इस मुकाबले में हर नतीजे की संभावना थी। बंगाल को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन के अंत तक उन्होंने 4 विकेट पर 96 रन बना लिए थे। पांचवें दिन की शुरुआत के पहले ओवर में ही बंगाल को मजूमदार (8) के रूप में झटका लगा। इसके बाद कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन (78) और शाहबाज अहमद (22 नाबाद) ने पारी को संभाला लेकिन कुमार कार्तिकेय की शानदार गेंदबाजी के आगे ईश्वरन मजबूर हो गए। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने 67 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
क्या रही इस पूरे मैच की कहानी?
इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशू मंत्री के 165 रनों की बदौलत 341 रन बनाए थे। जवाब में बंगाल की टीम मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद के शानदार शतक के बावजूद 68 रनों से पिछड़ गई और 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में रजत पाटीदार 79 और कप्तान आदित्य श्रिवास्तव की 82 रनों की पारी के बदौलत एमपी ने 281 रन बनाए और बंगाल को 350 का लक्ष्य दिया।
दिनेश कार्तिक की WC टीम में जगह पर फिर बोले सुनील गावस्कर; कहा- उम्र मत देखो, उनका खेल देखो
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही बंगाल की पारी लड़खड़ा गई थी। पारी की पहली गेंद पर ही अभिषेक रमन डक पर आउट हो गए। इसके बाद देखते ही देखते 60 रन पर टीम के टॉप 3 विकेट गिर गए थे। उसके बाद चौथे दिन के अंत तक स्कोर था 96 रन पर चार विकेट। फिर पांचवें दिन भी पहले ओवर में ही मजूमदार आउट हो गए और पूरी टीम 175 रनों पर सिमट गई। एमपी के हिमांशू मंत्री को मैच में 186 रन (165, 21) बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Latest Cricket News