घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022 की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है। दो साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट को दो चरणों में खेला जाएगा। पहला चरण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरू होने तक खेला जाएगा जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 30 मई से होगी, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें कुल 57 लीग मैच खेले जाएगें। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होता है तो वह आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि यह टीम के पास खिलाड़ियों की उपलब्धता के ऊपर निर्भर करेगा।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में अधिकतम 30 सदस्य होंगे जिसमें कम से कम 20 खिलाड़ी होंगे। टीम के साथ अधिकतम 10 सहयोगी स्टाफ हो सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं लाल गेंद से खेले जाने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट के बारे में कुछ अहम जानकारी-
कब से शुरू हो रहा है रणजी ट्रॉफी 2022 के मुकाबले ?
रणजी ट्रॉफी 2022 की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है।
कितने बजे शुरू होगा रणजी ट्रॉफी 2022 के मुकाबले ?
रणजी ट्रॉफी 2022 में खेले जाने वाले मुकाबलों की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 से होगा।
कहां देखा जा सकता है रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग ?
रणजी ट्रॉफी 2022 के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी 2022 का वेन्यू-
अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम-2, गुजरात कॉलेज ग्राउंड।
कोलकाता: ईडन गार्डन, बंगाल क्रिकेट अकादमी (कल्याणी), वीडियोकॉन अकादमी ग्राउंड, जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर दूसरा मैदान।
राजकोट: एससीए स्टेडियम, एससीए स्टेडियम खंडेरी बी ग्राउंड, माधवराव सिंधिया ग्राउंड।
हरियाणा : चौ. बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम (रोहतक), गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड।
दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम, रोशनारा क्लब ग्राउंड।
गुवाहाटी: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, जज फील्ड, एनएफआरएसए ग्राउंड।
कटक: बाराबती, KIIT (भुवनेश्वर), विकास क्रिकेट ग्राउंड (भुवनेश्वर), DRIEMS ग्राउंड।
त्रिवेंद्रम: सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड, ग्रीनफील्ड स्टेडियम, केसीए स्टेडियम (मंगलपुरम)।
चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम, आईआईटी केमप्लास्ट, आईसी-गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड।
Latest Cricket News