A
Hindi News खेल क्रिकेट Ranji Trophy 2021-22: देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 161 रन की शतकीय पारी से कर्नाटक की दमदार शुरूआत

Ranji Trophy 2021-22: देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 161 रन की शतकीय पारी से कर्नाटक की दमदार शुरूआत

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर कर्नाटक ने दो विकेट 19वें ओवर में 39 रन पर गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज आर समर्थ (11) और करूण नायर (छह) सस्ते में आउट हो गए।

Ranji Trophy 2021-22, Karnataka, Devdutt Padikkal, cricket, sports, Ranji Trophy - India TV Hindi Image Source : GETTY Devdutt Padikkal

Highlights

  • पुडुच्चेरी के खिलाफ खेल के पहले दिन के आखिर में पडिक्कल 161 रन बनाकर नाबाग रहे
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का यह पहला शतक था

देवदत्त पडिक्कल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहले शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को पुडुच्चेरी के खिलाफ तीन विकेट पर 293 रन बना लिये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर कर्नाटक ने दो विकेट 19वें ओवर में 39 रन पर गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज आर समर्थ (11) और करूण नायर (छह) सस्ते में आउट हो गए। 

दोनों विकेट असिथ राजीव ने लिये। इसके बाद पडिक्कल ने पारी को संभाला और के वी सिद्धार्थ (85) के साथ उपयोगी साझेदारी की। दोनों चाय तक स्कोर दो विकेट पर 204 रन तक ले गए। इस बीच पडिक्कल ने 277 गेंदों पर 20 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। 

यह भी पढ़ें- ICC Women's WC 2022: टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में किया जाएगा डीआरएस का उपयोग

उन्होंने सिद्धार्थ के साथ 357 गेंद में 223 रन की साझेदारी की। पहले दिन के आखिर में पडिक्कल 161 और कप्तान मनीष पांडे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर को रेलवे ने 258 रन पर आउट कर दिया। 

कामरान इकबाल ने सर्वाधिक 83 रन बनाये । रेलवे के लिये कप्तान और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 76 रन देकर छह विकेट लिये। 

Latest Cricket News