रणजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले मुकाबले में मिजोरम के खिलाफ बिहार के साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू मैच ही तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साकिब दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मुकाबले में यह कारनामा किया है। साकिब ने 405 गेंदों का सामना करते हुए 341 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 56 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे।
बिहार क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले गनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहेरा ने साल 2019 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में नाबाद 237 रनों की पारी खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया था। गनी अपना तिहरा शतक 387 गेंदों पर पूरा किया। बिहार और मिजोरम के बीच यह मुकाबला बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मुकाबले में बिहार के कप्तान बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक जड़ा है। साकिब और बाबुल की इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही बिहार ने पहली पारी में विकेट के नुकसान पर 645 रन बना लिए थे। गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 557 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की
आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 624 रन जोड़े थे।
Latest Cricket News