'मैं इस मुद्दे को इंटरनेशनल स्टेज पर उठाऊंगा', कुर्सी छिनते ही रमीज ने सरकार को दे डाली धमकी
रमीज राजा को जैसे ही पीसीबी चीफ के पद से हटाया गया उन्होंने सरकार पर बड़े आरोप लगा डाले।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए यह हफ्ता अभी तक काफी बदलाव भरा रहा है। पिछले हफ्ते बुधवार को जहां चेयरमैन रमीज राजा को हटाकर नजम सेठी की अध्यक्षता वाले पैनल का गठन कर उसे पीसीबी की बागडोर सौंपी गई थी। वहीं शनिवार को शाहिद अफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब अचानक रमीज को हटाया गया था तो बवाल होना तो तय था ही। अब रमीज ने पीसीबी पर बड़े आरोप लगा दिया है।
पीसीबी से अलग होते ही रमीज ने निकाला गुस्सा
पीसीबी से निकाले जाने के बाद रमीज राजा ने पीसीबी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि उन्होंने इस मुद्दे को इंटरनेशनल बनाने तक की धमकी दे दी है। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ये सिर्फ पाकिस्तान में ही होता है। यहां आप नियमों का उल्लंघन करके किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही निकाल सकते हैं। ये मुद्दा ऐसा है जिसे मैं अब इंटरनेशनल मंच पर उठाऊंगा। राजनीतिक दखल के चलते मेरे साथ ऐसा हुआ। इन हरकतों के चलते बाबर आजम और पूरी टीम पर भी प्रेशर आ जाएगा। आप किसी को पिछले दरवाजे से भर्ती नहीं कर सकते। मैं एमसीसी का मेंबर हूं और अब मैं ऑक्सफोर्ड में भी ये मुद्दा जरूर उठाऊंगा।''
नजम ने राजा को लेकर दिया ये बयान
एक सवाल के जवाब में नजम सेठी ने यह भी कहा कि, पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के कमेंट्री असाइनमेंट पर कोई रोक नहीं होगी। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है, मैं उनकी स्थिति को समझता हूं, लेकिन अगर वह भविष्य में कमेंट्री करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनका स्वागत करेंगे। हालांकि अचानक पद से हटाए जाने के बाद रमीज एकदम खुश नहीं हैं और वो लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
बीसीसीआई को लेकर कही ये बात
वहीं रमीज ने इसी बीच बीसीसीआई पर भी निशाना साधा। जय शाह ने कुछ ही दिनों पहले साफ किया था कि भारत पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने नहीं आएगा। इसपर रमीज ने कहा कि जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलने से मना कर दिया वो बेहद गलत था। भारत को पाकिस्तान या किसी भी दूसरे देश पर इस तरह बॉस नहीं बनना चाहिए।''