A
Hindi News खेल क्रिकेट Ramiz Raja: 'श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत भारत पर बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत के बराबर', PCB चीफ को याद आए पुराने दिन

Ramiz Raja: 'श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत भारत पर बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत के बराबर', PCB चीफ को याद आए पुराने दिन

Ramiz Raja: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने पाकिस्तान को सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका पर मिली चार विकेट की जीत की तारीफ करते हुए ऐतिहासिक बताया है।

Ramiz Raja- India TV Hindi Image Source : TWITTER Ramiz Raja

Highlights

  • रमीज राजा ने श्रीलंका पर मिली पाकिस्तान की जीत को बताया ऐतिहासिक
  • रमीज ने श्रीलंका के खिलाफ जीत को बताया 1987 में बेंगलुरु टेस्ट की जीत के बराबर
  • पीसीबी चीफ ने बाबर आजम के कप्तानी की तारीफ की

Ramiz Raja: पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में बेहद मुश्किल हालात में जबरदस्त जीत मिली। पाकिस्तान के लिए इस जीत के दो हीरो थे। पहले नायक थे कप्तान बाबर आजम और दूसरे थे सलामी बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर गॉल में हुए इस मैच में पहले पाकिस्तान को हार के चंगुल से बाहर निकाला और बाद में चार विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ मिली इस जीत को ऐतिहासिक बताया है।

रमीज राजा को आई भारत के खिलाफ मिली जीत की याद

पीसीबी चीफ रमीज राजा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में मिली जीत को 1987 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बराबर करार दिया है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में जीत के लिए मिले 342 रन के लक्ष्य को मैच के पांचवें दिन हासिल कर इतिहास रचा था। टीम ने गॉल में चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के साथ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। अब पीसीबी अध्यक्ष इस जीत की तारीफ करते हुए इसे 1987 में भारत पर मिली जीत के बराबर बता रहे हैं।

टारगेट चेज करते हुए पाकिस्तान की बेस्ट विक्ट्री- रमीज राजा

रमीज ने पाकिस्तान के एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मुश्किल परिस्थितियों के हिसाब से मैं कहूंगा कि लक्ष्य का पीछा करने के मामले में यह पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक है। मुश्किल हालातों के नजरिए से मैं कहूंगा कि गॉल की जीत उस जीत के बराबर है जो हमने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ स्पिनरों की मददगार पिच पर हासिल की थी।’’

बेंगलुरू में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में भारत का सामना किया था। पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा भी उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1987 में बेंगलोर में लो-स्कोरिंग टेस्ट में भारत को हराया था। पाकिस्तान ने इस टेस्ट को 16 रन से जीता था।

बाबर आजम ने बनाई मजबूत टीम- रमीज राजा

रमीज ने कहा कि बाबर को पूरी छूट दिए जाने से मजबूत टीम को तैयार करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम उनकी संपत्ति है और मुझे इस बात की खुशी है कि वह कप्तान के तौर पर और टीम के दूसरे खिलाड़ी प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेते है।’’

रमीज ने आगे कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते टीम के मामलों में हस्तक्षेप कर सकता हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा करने की कोशिश नहीं की। हमने बाबर को खुली छूट दी है और उन्होंने एक अच्छी टीम बनाई है।’’

पाकिस्तान को रविवार 24 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है। इस मुकाबले में कप्तान बाबर की नजर एक और जीत दर्ज कर लंका का उसके घर में क्लीन स्वीप करने पर होगी।

Latest Cricket News