A
Hindi News खेल क्रिकेट Ramiz Raja: ऑस्ट्रेलिया की हार से थर-थर कांपा पाकिस्तान, पूर्व PCB चीफ रमीज राजा हुए परेशान!

Ramiz Raja: ऑस्ट्रेलिया की हार से थर-थर कांपा पाकिस्तान, पूर्व PCB चीफ रमीज राजा हुए परेशान!

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भारत के लिए बड़ी बात कही है।

Ramiz Raja- India TV Hindi Image Source : GETTY Ramiz Raja and Indian Team

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की तारीफ की है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने टीम इंडिया के लिए बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

रमीज राजा ने कही ये बात 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि जो दूसरा टेस्ट मैच खत्म हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा पर्थ या ब्रिसबेन में भारतीय उपमहाद्वीप टीमों के खिलाफ करती थी। मगर अब टेबल टर्न हो गए हैं। पता यही चलता है कि ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से तैयार नहीं है। खास तौर पर भारत में अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेलने के हिसाब से। भारत को घर में हराना आसान नहीं है। 

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन के खिलाफ बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया। एक ही सेशन में 9 विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी में कई कमियां नजर आईं। उन्होंने बेकार शॉट खेले। ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज से पहले चार दिनों के टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे। वॉर्नर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। भारत को स्पिन ट्रैक पर हराना बहुत ही मुश्किल है। उनका प्लान साफ है। 

अक्षर पटेल की तारीफ की  

रमीज राजा ने अक्षर पटेल के लिए बोलते हुए कहा कि वह टीम में बेहतरीन बैलेंस देते हैं। उनकी गेंदबाजी शानदार है इसके अलावा वह बल्लेबाजी में टीम को मजूबती प्रदान करते हैं। दिल्ली टेस्ट मैच में उनकी पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया। उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 74 रन बनाए। उनकी तकनीक भी अच्छी है। वह आने वाले समय भारत के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं। 

टीम इंडिया ने जीता मैच 

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया। इन प्लेयर्स की गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही पाए और पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 

यह भी पढ़े: 

स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर Records की लगाई झड़ी, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

तीसरे टेस्ट में राहुल नहीं, ये खिलाड़ी होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर; हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

Latest Cricket News