A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, IPL रिटेंशन से पहले जड़ दिया महज 68 गेंदों में शतक

IPL रिटेंशन से पहले RCB के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में धमाका कर दिया है। धाकड़ बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का पांचवां सबसे तेज शतक ठोक कीर्तिमान रच दिया है।

Rajat Patidar- India TV Hindi Image Source : PTI रजत पाटीदार और विराट कोहली

IPL रिटेंशन के लिए डेडलाइन 31 अक्‍टूबर है। इस डेडलाइन से पहले सभी के जेहन में एक ही सवाल घूम रहा है कि सभी 10 टीमें किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB के बल्लेबाज ने शतक ठोक नया कीर्तिमान रच दिया है। ये खिलाड़ी विराट कोहली का चहेता है और RCB के लिए पिछले सीजन बल्ले से कमाल भी कर चुका है। IPL 2024 में ये बल्लेबाज RCB की ओर से तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज रहा था। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम रजत पाटीदार है। रजत पाटीदार ने IPL रिटेंशन की डेडलाइन से 2 दिन पहले ही बल्ले से गदर मचा दिया है। रजत ने इंदौर में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शतक ठोक बड़ा कीर्तिमान बना दिया। रजत ने महज 68 गेंदों पर शतक ठोकने कारनामा किया। इस तरह वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रजत पाटीदार ने महज 102 गेंदों पर 13 चौके और 7 छक्कों की मदद से 159 रनों की पारी खेली। 

रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक 

  • 48 गेंदें - ऋषभ पंत बनाम झारखंड, तिरुवनंतपुरम, 2016/17 
  • 56 गेंदें - राजेश बोरा बनाम त्रिपुरा, गुवाहाटी, 1987/88 
  • 56 गेंदें - रियान पराग बनाम छत्तीसगढ़, रायपुर, 2023/24 
  • 60 गेंदें - रूबेन पॉल बनाम गोवा, मद्रास, 1995/96 
  • 68 गेंदें - रजत पाटीदार बनाम हरियाणा, इंदौर, 2023/24

इस साल रजत पाटीदार के लिए घरेलू सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह दलीप ट्रॉफी की 6 पारियों में केवल 146 रन ही बना पाए। वह रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 90 रन बनाकर खूब चर्चा बटोरी अब हरियाणा के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ कमाल कर दिया। 

 

 

Latest Cricket News