राजस्थान रॉयल्स ने बनाई आईपीएल 2025 के लिए धाकड़ टीम, ये रहा पूरा स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है। टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और ये टीम विजेता भी बनने की क्षमता रखती है।
राजस्थान रॉयल्स ने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए एक धाकड़ टीम तैयार कर ली है। आज पूरे हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार खिलाड़ी अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की है। नीलामी के बाद टीम काफी बेहतर नजर आ रही है। टीम ने जो अपने बड़े और स्टार खिलाड़ी रिलीज कर दिए थे, उनकी जगह भी भरने की पूरी कोशिश की है। हालांकि देखना होगा कि जब अगले साल मार्च में आईपीएल का आगाज होगा तो टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
संजू सैमसन की कप्तानी में उतरेगी राजस्थान की टीम
आईपीएल 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन ही करने वाले हैं। टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने 6 खिलाड़ी रिटेन किए थे। इसमें कप्तान संजू सैमसन 18 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18 करोड़ रुपये दिए गए थे। टीम ने ध्रुव जुरेल और रियान पराग को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा था। वहीं शिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और अनकैप्ड संदीप शर्मा को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
जोफ्रा आर्चर पर टीम ने खेली बड़ी बाजी
इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम ने अपना सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में जोफ्रा आर्चर को खरीदा, जिनके लिए टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करने पड़े। बाकी और किसी भी प्लेयर के लिए टीम ने 10 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च नहीं किए। ट्रेंट बोल्ट के जाने से जो जगह खाली हुई थी, अब जोफ्रा आर्चर उसे भरेंगे। इससे पहले भी जोफ्रा इस टीम के लिए खेल चुके हैं। इस तरह से उनकी घर वापसी हुई है। देखना होगा कि वे अगले साल के आईपीएल में अपनी पुरानी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करती है।
ये खिलाड़ी भी खरीदे गए
टीम ने तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल और महेश तीक्ष्णा को भी अपने पाले में कर गेंदबाजी को मजबूत करने का काम किया है। वहीं बात अगर बल्लेबाजी की करें तो टीम ने नितीश राणा को अपने पाले में किया है। टीम काफी हद तक मजबूत नजर आ रही है। लेकिन जब मैदान पर उतरेगी, तब क्या करेगी, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
यशस्वी जायसवाल : 18 करोड़
संजू सैमसन: 18 करोड़
ध्रुव जुरेल : 14 करोड़
रियान पराग: 14 करोड़
जोफ्रा आर्चर : 12.50 करोड़
शिमरन हेटमायर: 11.00 करोड़
तुषार देशपांडे: 6.50 करोड़
वानिंदु हसरंगा: 5.25 करोड़
महेश तीक्षाना : 4.40 करोड़
नीतीश राणा : 4.20 करोड़
संदीप शर्मा : 4.00 करोड़
फजलहक फारूकी : 2.00 करोड़
क्वेना मफाका : 1.50 करोड़
आकाश मधवाल : 1.20 करोड़
वैभव सूर्यवंशी : 1.10 करोड़
शुभम दुबे : 80 लाख
युद्धवीर सिंह : 35 लाख
कुणाल सिंह राठौड़ : 0.30
अशोक शर्मा : 30 लाख
कुमार कार्तिकेय : 30 लाख
यह भी पढ़ें
अर्जुन तेंदुलकर पहले अनसोल्ड फिर सोल्ड, इस टीम ने आखिरकार कितने करोड़ में खरीदा
IPL 2025 के लिए तैयार हो गई गुजरात टाइटंस की टीम, यहां देखिए पूरा स्क्वाड