59 पर आउट होते ही राजस्थान के नाम हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स, RCB इस लिस्ट में सबसे आगे
आरसीबी के खिलाफ 59 रन पर आउट होने वाली राजस्थान की टीम के नाम कई बुरे रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए हैं।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के ऊपर 112 रनों की विशाल जीत दर्ज की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 59 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले के बाद कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स राजस्थान की टीम के नाम हो चुके हैं।
शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
आरसीबी की टीम ने राजस्थान को इस मैच में सिर्फ 59 रन पर आउट कर दिया। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम का तीसरा सबसे छोटा स्कोर था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरसीबी की टीम है जोकि केकेआर के खिलाफ 2017 में 49 रन पर आउट हो गई थी। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान ही है, जो 2009 में आरसीबी के खिलाफ 58 रन पर ऑलआउट हुई थी।
आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर पर आउट होने वाली टीमें
49 - आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता, 2017
58 - आरआर बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 - आरआर बनाम आरसीबी, जयपुर, 2023
66 - डीसी बनाम एमआई, दिल्ली, 2017
राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
राजस्थान के लिए ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले 2009 में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की टीम 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ 2011 में 81 रन पर भी ऑलआउट हो चुकी है।
आईपीएल में राजस्थान के सबसे छोटे स्कोर
58 बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 बनाम आरसीबी, जयपुर, आज
81 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2011
85 बनाम केकेआर, शारजाह, 2021
राजस्थान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल
172 रन के टोटल का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत पहले ओवर से ही खराब रही। राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बिना खाता खोले पहले दो ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 4 रन बनाकर आउट हुए। यहां से राजस्थान के विकटों का सिलसिला थमा नहीं। देवदत्त पडिक्कल (4), जो रूट (10), ध्रुव जुरेल (1), रविचंद्रन अश्विन (0) और एडम जैम्पा (2) पूरी तरह फ्लॉप रहे। आरसीबी की ओर से वेन पर्नेल ने 3 विकेट लिए।