RCB नहीं, मुंबई ने इस टीम को पहुंचाया सबसे बड़ा नुकसान, तोड़ दिया प्लेऑफ खेलने का सपना
मुंबई इंडियंस की टीम की जीत के साथ ही एक टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है।
IPL: आईपीएल 2023 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने बोर्ड पर 200 रन तो टांग दिए थे। लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को चेज कर लिया। जीत के सात मुंबई के 16 अंक हो गए और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं। लेकिन इस टीम की जीत के साथ एक ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
मुंबई के चलते ये टीम बाहर
मुंबई की जीत से सबसे बड़ा नुकसान आरसीबी को होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं है। मुंबई की जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान की टीम के सिर्फ 14 अंक थे और उनके क्वालीफाई होने का इकलौता चांस यही था कि मुंबई और आरसीबी की टीम अपना मैच हार जाए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछली साल फाइनल खेलने वाली राजस्थान की टीम इस सीजन बाहर हो चुकी है।
आरसीबी के मैच पर मुंबई निर्भर
मुंबई इंडियंस की टीम के हैदराबाद के ऊपर जीत के बाद 16 अंक हो चुके हैं और वो टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। लेकिन उनके नेट रन रेट की बात करें तो वो -0.044 का है। ऐसे में अगर आरसीबी अपने अगले मैच में गुजरात को हरा देती है तो मुंबई की टीम बाहर हो जाएगी।
ग्रीन के शतक से जीती मुंबई
मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो कैमरन ग्रीन रहे। ग्रीन ने इस मैच में नाबाद रहते हुए 47 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के ठोके। वहीं उनका साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बखूबी निभाया जिन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।