A
Hindi News खेल क्रिकेट राहुल द्रविड़ के बेटे का पहला रिएक्शन आया सामने, U19 टीम में सेलेक्शन होने पर कही ये बात

राहुल द्रविड़ के बेटे का पहला रिएक्शन आया सामने, U19 टीम में सेलेक्शन होने पर कही ये बात

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भारतीय अंडर-19 में जगह मिली है। अब चयन होने पर उन्होंने अपना पहला रिएक्शन दिया है।

Samit Dravid- India TV Hindi Image Source : STAR SPORTS KANNADA TWITTER Samit Dravid

Samit Dravid Reaction On Selection: भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को मौका मिला है। समित इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसरु वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में सेलेक्टर्स को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वह अपने ऑलराउंड स्किल के दम पर टीम को मुकाबला जिताने की काबिलियत रखते हैं। 

स्‍टार स्‍पोर्ट्स कन्‍नड़ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समित द्रविड़ बोलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने सेलेक्शन पर कहा कि मुझे अपने अंडर 19 टीम में चुने जाने पर काफी खुशी है। मेरे टीम में जगह बनाने पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की थी। 

समित द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट एक प्रोसेस है। मेरे चयन का प्रोसेस पिछले कुछ सालों से चल रहा था। मैं सपना जी रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम तीन और कर्नाटक प्लेयर के साथ टीम में आ गया है। 

महाराजा टी20 ट्रॉफी में बनाए 82 रन

समित द्रविड़ का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था। इस समय वह 18 साल 296 दिन के हैं और वह भारत के लिए अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में होना है और तब तक उनकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी होगी। इसी वजह से वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। समित ने महाराजा टी20 ट्रॉफी मैसरु वॉरियर्स की तरफ से 7 मैचों में खेलते हुए 114 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं। जिसमें 33 रनों की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। 

वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 21 सितंबर 2024
दूसरा वनडे - 23 सितंबर 2024
तीसरा वनडे - 26 सितंबर 2024
पहला चार दिवसीय मैच - 03 अक्टूबर 2024
दूसरा चार दिवसीय मैच - 07 अक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लगा तगड़ा झटका

एमएस धोनी ने विराट के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, कोहली को बताया सबसे बेस्ट

Latest Cricket News