A
Hindi News खेल क्रिकेट Jasprit Bumrah: क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

Jasprit Bumrah: क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंजरी से परेशान जसप्रीत को खारिज करने से इनकार कर दिया है।

Rahul Dravid and Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY Rahul Dravid and Jasprit Bumrah

Highlights

  • जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर राहुल द्रविड़ का बयान
  • द्रविड़ को बुमराह की उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
  • जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल

Jasprit Bumrah: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एकबार फिर से इंजरी से परेशान हैं। स्ट्रेस फ्रैक्चर से जुड़ी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज से वह पहले ही बाहर हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज उन्हें टीम में रिप्लेस कर चुके हैं। रही बात टी20 वर्ल्ड कप की तो उसके शुरू होने में अब सिर्फ 15 दिनों का वक्त बाकी है। अगर बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुमकिन नहीं हो सकता। स्ट्रेस फ्रैक्चर की फ्रेश इंजरी के हालात में भी 4 से 6 हफ्ते का आराम अनिवार्य है। इसके बावजूद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि वह फिलहाल बुमराह को वर्ल्ड कप के लिए खारिज नहीं कर सकते।  

बुमराह की इंजरी का सस्पेंस

Image Source : APDinesh Karthik and Jasprit Bumrah

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट की गहराई में नहीं जाएंगे बल्कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करेंगे। द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल के प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हम अगले कदम पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक वह आधिकारिक रूप से केवल इस सीरीज से बाहर हुए हैं। अगले कुछ दिनों में क्या होगा, हम देखेंगे।’’

स्ट्रेस फ्रैक्चर से रिकवरी में लगता है लंबा वक्त

Image Source : APHardik Pandya and Jasprit Bumrah

बुमराह रिपिटेड स्ट्रेस फ्रैक्चर की इंजरी से संघर्ष कर रहे हैं। आमतौर पर पीठ के निचले हिस्से में लिगामेंट के स्ट्रेस फ्रेक्चर के पूरी तरह ठीक होने में छह महीने के करीब समय लगता है। ऐसे केस में रिहैबिलिटेशन से पहले सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है। इसके बावजूद द्रविड़ ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है।

चमत्कार के इंतजार में राहुल द्रविड़!

Image Source : APJasprit Bumrah with teammates

राहुल द्रविड़ ने बुमराह की इंजरी के बारे में कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं उनकी मेडिकल रिपोर्ट की गहराई में नहीं गया हूं, मैं विशेषज्ञों पर निर्भर करता हूं कि वे मुझे बताएं कि यह क्या है। उन्होंने उसे इस सीरीज से बाहर किया है। लेकिन भविष्य में क्या होता है, हम आगे जानेंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब तक उन्हें पूरी तरह से बाहर नहीं किया जाता और जब तक हमें उनके बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल जाती, तब तक हमें उम्मीद बनी रहेगी। बतौर टीम और जसप्रीत के लिए हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करेंगे।’’

बीसीसीआई के पास बुमराह का स्टेटस बताने का अधिकार

कोच द्रविड़ की बातों का सार ये है कि वह बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तभी खारिज मान सकते हैं जब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो जाए। इसका अधिकार सिर्फ बीसीसीआई के पास है। हालांकि क्रिकेट और उससे जुड़ी इंजरी का खूब अनुभव रखने वाले द्रविड़ से बुमराह की स्थिति कोई छिपी नहीं है। लेकिन वह सामान्य तौर पर किताबी लहजे में काम करते हैं लिहाजा वह व्यावहारिक पहलू को सामने रखने से बच रहे हैं। बीसीसीआई से पुष्टि होने तक वह बुमराह की वापसी के लिए किसी मचत्कार का इंतजार करेंगे शायद।    

Latest Cricket News