A
Hindi News खेल क्रिकेट राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, इन दो खिलाड़ियों को नियमित मौकों के लिए करना होगा इंतजार

राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, इन दो खिलाड़ियों को नियमित मौकों के लिए करना होगा इंतजार

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नियमित मौके मिलने के लिए इंतजार करना होगा। 

Rahul Dravid hints, these two players will have to wait for regular opportunities- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rahul Dravid hints, these two players will have to wait for regular opportunities

Highlights

  • राहुल द्रविड़ ने कहा हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नियमित मौके मिलने के लिए इंतजार करना होगा
  • रहाणे और पुजारा ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में अर्धशतक जड़े थे
  • सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नियमित मौके मिलने के लिए इंतजार करना होगा। जोहन्सबर्ग टेस्ट से पहले कहा जा रहा था कि इस मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक खिलाड़ी की चुट्टी हो सकती है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो यह भी कह दिया था कि पुजारा और रहाणे के पास अपना करियर बचाने के लिए यह आखिरी मौका है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते हुए शतकीय साझेदारी की थी।

तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का ये स्टार गेंदबाज, राहुल द्रविड ने चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

वहीं अपनी धैर्यपूर्ण और ठोस बल्लेबाजी के कारण लोगों का ध्यान खींचने वाले विहारी ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल एक मैच स्वदेश में खेला है तथा कप्तान विराट कोहली की पीठ में जकड़न तथा श्रेयस अय्यर का पेट खराब होने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल पाया। विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। 

द्रविड़ ने विहारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वास्तव में उनका शानदार कैच लिया गया। दूसरी पारी में उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का मनोबल बढ़ाया।’’ 

उन्होंने मध्यक्रम के एक अन्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी प्रशंसा की। द्रविड़ ने कहा, ‘‘श्रेयस ने दो या तीन मैच पहले ऐसा किया। जब भी उन्हें अवसर मिल रहे हैं वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका भी समय आएगा।’’ 

बिग बैश लीग में कोरोना विस्फोट से नाराज हैं डेविड हसी

लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें रहाणे या पुजारा पर प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि कोहली की अगले मैच में वापसी तय है। द्रविड़ की इस मामले में राय स्पष्ट है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमारे कुछ खिलाड़ियों पर गौर करो जो अब वरिष्ठ खिलाड़ी हैं या उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, उन्हें भी इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने अपने करियर के शुरू में ढेरों रन बनाये थे।’’ 

द्रविड़ ने कहा, ‘‘इसलिए ऐसा (इंतजार करना) होता है और यह खेल की प्रकृति है। विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए।’’ 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News