A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले नंबर पर पहुंचा अफगानिस्तानी प्लेयर, काफी पीछे हैं रोहित शर्मा

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले नंबर पर पहुंचा अफगानिस्तानी प्लेयर, काफी पीछे हैं रोहित शर्मा

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया है।

Rahmanullah Gurbaz And Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Rahmanullah Gurbaz And Rohit Sharma

Afghanistan T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। अफगानिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक लगाया है और खास मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 

रहमानुल्लाह गुरबाज ने किया कमाल

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 2 मैचों में 156 रन बनाए हैं। गुरबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। गुरबाज ने युगांडा के खिलाफ 76 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 80 रन बनाए हैं। दोनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। 

रोहित शर्मा हैं काफी पीछे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अमेरिका के आरोन जोन्स दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 130 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। उन्होंने 2 मैचों में 114 रन बनाए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 52 रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। लेकिन वह रहमानुल्लाह गुरबाज से 104 रन पीछे हैं। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 

रहमानुल्लाह गुरबाज- 156 रन
आरोन जोन्स- 130 रन
इब्राहिम जादरान- 114 रन
एंड्रीस गौस- 100 रन
निकोलस किरटन- 100 रन

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी

रहमानुल्लाह गुरबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 56 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली है, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर्स बन गए हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले मैच में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs PAK: पाकिस्तान पर पूरी तरह से भारी है टीम इंडिया, यकीन नहीं हो रहा तो देख लें हेड टू हेड का ये खास रिकॉर्ड

SL vs BAN Dream11 Prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को दें मौका, हो सकता है फायदा

Latest Cricket News