A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 Cricket: सारे रिकॉर्ड्स तोड़ गया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी! T20 मैच में ठोकी डबल सेंचुरी, पारी में 22 छक्के

T20 Cricket: सारे रिकॉर्ड्स तोड़ गया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी! T20 मैच में ठोकी डबल सेंचुरी, पारी में 22 छक्के

Rahkeem Cornwall: ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में मात्र 77 गेंदों में नाबाद 205 रन ठोक डाले जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे।

Rahkeem Cornwall- India TV Hindi Image Source : GETTY Rahkeem Cornwall

Highlights

  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने किया कमाल
  • टी20 में ठोक दी डबल सेंचुरी
  • एक पारी में ठोके 22 छक्के

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हमेशा से ही क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खेल में जब भी हार्ड हिटर्स की बात होती है तो सबके ध्यान में वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी आते हैं। फॉर्मेट चाहे छोटा हो या बड़ा, इस टीम के बल्लेबाज हमेशा ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। अब वेस्टइंडीज के ही एक खिलाड़ी ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। इस खिलाड़ी ने टेस्ट या वनडे नहीं बल्कि एक टी20 मुकाबले में डबल सेंचुरी ठोक कर
 सनसनी मचा दी है।

टी20 मुकाबले में ठोकी डबल सेंचुरी

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में मात्र 77 गेंदों में नाबाद 205 रन ठोक डाले जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे। अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए कोर्नवाल ने अपने दोहरे शतक से अपनी टीम को 172 रन से जीत दिलाई। जाने माने स्टेटिस्टीसियन मोहनदास मेनन ने गुरुवार सुबह यह खबर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "वेस्टइंडीज के रहकीम कोर्नवाल ने मात्र 77 गेंदों पर नाबाद 205 (स्ट्राइक रेट 266.23) ठोके, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे। विजेता टीम को 75,000 डॉलर उपलब्ध हैं।''

20 ओवर में बोर्ड पर लगाए 326 रन

कोर्नवाल के नाबाद 205 रन के अलावा स्टीवन टेलर ने 53 और समी असलम ने नाबाद 53 रन बनाए। अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 326 रन बनाए जिसके जवाब में स्क्वायर डाइव 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। विरोधी टीम से ज्यादा रन तो खुद कोर्नवाल ने अपनी एक ही पारी में बना दिए। अपने भारी शरीर के चलते चर्चा में रहने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी पारी के दौरान अटलांटा के हर एक गेंदबाज को खूब धोया। कोर्नवाल के सामने सभी विरोधी गेंदबाज बच्चे लग रहे थे, जिन्हें उन्होंने मैदान के हर कोने में मारा।

भारी शरीर के चलते चर्चा में रहते कोर्नवाल

बता दें कि रहकीम कोर्नवाल अपने भारी शरीर के चलते चर्चा में रहते हैं। 6.6 फीट लंबे इस खिलाड़ी का वजन करीब 140 किलो है। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था। कोर्नवाल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दुनिया के सबसे भारी खिलाड़ी बने थे। ये खिलाड़ी खुद को 360 डिग्री प्लेयर मानता है जो अपनी ताकत से मैदान के किसी भी कोने में छक्का मार सकता है।

Latest Cricket News