साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बीच मेजबान टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। डी कॉक ने परिवार को समय देने के लिए तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लिया। टीम ने अनुभवी खिलाड़ी के इस फैसले पर कप्तान डीन एल्गर ने कहा डी कॉक के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से ‘आश्चर्यचकित’ थे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस झटके से उबर कर भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला को बराबर करने का प्रयास करेगी। डिकॉक ने भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के के बाद महज 29 साल की उम्र में खेल के इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी टीम गुरुवार को सेंचुरियन में खत्म हुए टेस्ट मैच में 113 रन से हार गयी थी।
Live Streaming India vs South Africa 2nd Test: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन
एल्गर ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं काफी चौंक गया था। लेकिन जब क्विनी (क्विंटन डिकॉक) के साथ बैठा तब उन्होंने अपने कारण बताए और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और पूरी तरह समझता हूं।’’
एल्गर से जब पूछा गया कि क्या उनके संन्यास से दूसरे खिलाड़ी प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी प्रभावित होगा।’’
लियोनेल मेसी समेत PSG के चार खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
उन्होंने कहा, ‘‘अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह पेश आये और आगे बढ़े। हमें इसे लेकर पेशेवर होने की जरूरत है। हम अभी एक टेस्ट सीरीज के बीच में है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि डिकॉक के संन्यास का किसी पर कोई असर होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी परिस्थितियों का सम्मान करते हैं। हम महसूस करते हैं कि हाल के दिनों में हमें कुछ झटके लगे हैं और हमें स्पष्ट रूप से इसके बारे में समझदार होना चाहिए। इससे उबरना होगा। मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी अभी भी संन्यास से सदमे में हैं।’’
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News