काव्या मारन बनाम प्रीति जिंटा: किस टीम के पास भारी पर्स, इन प्लेयर्स को टीम कर चुकी है रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इस बार ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा। जिसमें कुल 574 प्लेयर्स के लिए बोली लगेगी।
आईपीएल दुनियाभर के सभी क्रिकेटर्स को अपना हुनर दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। यहां पर खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन पूरा हो चुका है और अब सभी की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं, जो 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है। पंजाब किंग्स की को-ऑनर काव्या मारन हमेशा से ही खिलाड़ियों को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल करती आई हैं। पिछले ऑक्शन में उन्होंने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा भी प्लेयर्स पर पैसे बरसाने के लिए जानी जाती है। पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब मेगा ऑक्शन में भी काव्या मारन और प्रीति जिंटा पर सभी की नजरें की होंगी और इन दोनों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।
पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो ही प्लेयर्स को किया रिटेन
पंजाब किंग्स की टीम ने आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब आईपीएल 2025 जीतने के लिए पंजाब किंग्स ने शायद पूरी अलग ही टीम बनाने की सोची है। इसी वजह से रिटेंशन में पंजाब की टीम ने सिर्फ दो प्लेयर्स को ही रिटेन किया है। इनमें प्रभसिमरन सिंह और शंशाक सिंह शामिल हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स ने पिछले कुछ समय से पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी।
पंजाब किंग्स किंग्स के पास है सबसे ज्यादा पैसा
अब आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स है। टीम के पास 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। वहीं ऑक्शन में वह 4 RTM का इस्तेमाल कर सकती है। अर्शदीप सिंह और आशुतोष शर्मा को आरटीएम के जरिए वापस टीम में लेना चाहेगी। अर्शदीप पारी की शुरुआत में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच प्लेयर्स को किया रिटेन
IPL रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने 5 धाकड़ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इनमें तीन विदेशी और दो भारतीय शामिल हैं। SRH ने पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन किया है। अब मेगा ऑक्शन में वह एक RTM का इस्तेमाल कर सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी 45 करोड़ रुपये का पर्स बचा हुआ है। हैदराबाद के पास पंजाब किंग्स से 65.5 करोड़ रुपये कम हैं। हैदराबाद ने अभी तक एक बार साल 2016 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। पिछले सीजन पैट कमिंस की अगुवाई में हैदराबाद ने फाइनल में जगह बनाई थी, तब केकेआर ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास
IPL 2025 Mega Auction Live: कब, कहां और कैसे देखें, ये है सबसे आसान तरीका