A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL 2022: रिजवान की दमदार बल्लेबाजी से मुल्तान ने कराची को हराकर PSL में की धमाकेदार शुरूआत

PSL 2022: रिजवान की दमदार बल्लेबाजी से मुल्तान ने कराची को हराकर PSL में की धमाकेदार शुरूआत

मोहम्मद रिजवान के 47 गेंद में नाबाद 52 रन की मदद से मुल्तान ने दस गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की।

PSL, PSL 2022, Mohammad Rizwan, Imran tahir, Multan sultan, Karachi Kings - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@THEPSLT20 Mohammad Rizwan

Highlights

  • रिजवान के 47 गेंद में नाबाद 52 रन की मदद से मुल्तान ने दस गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की
  • रिजवान के अलावा मुल्तान स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये

डिफेंडिंग चैम्पियन मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कराची किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। लीग की शुरूआत पर हालांकि कोरोना का साया पड़ गया है चूंकि कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्वारंटीन में हैं। 

मोहम्मद रिजवान के 47 गेंद में नाबाद 52 रन की मदद से मुल्तान ने दस गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसकी वजह से कराची पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें- नमन ओझा और इरफान पठान की तूफानी पारी के बावजूद इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जाइंट्स के हाथों 5 रन से मिली हार

कोरोना संक्रमण की वजह से पेशावर जाल्मी के वहाब रियाज और कामरान अकमल जबकि कराची के इमाद वसीम क्वारंटीन में हैं। स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पहले चार मैच नहीं खेल सकेंगे। 

कराची के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी बाजू में खिंचाव के कारण पहले मैच से बाहर थे। पहली बार कराची की कप्तानी कर रहे बाबर आजम और शरजील खान लय नहीं बना सके। मुल्तान के लिये डेविड विली और शाहनवाज दहानी ने शुरूआत में काफी किफायती गेंदबाजी की। 

यह भी पढ़ें- U19 World Cup: श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जीत का जश्न

इसके बाद ताहिर ने मध्यक्रम की बखिया उधेड़ डाली। शरजील ने 43 और बाबर ने 29 गेंद में 23 रन बनाये। कराची के चारों विदेशी बल्लेबाज नाकाम रहे। 

Latest Cricket News