A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL 2022: लाहौर कलंदर्स पहली बार बना चैंपियन, T20 लीग जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने अफरीदी

PSL 2022: लाहौर कलंदर्स पहली बार बना चैंपियन, T20 लीग जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने अफरीदी

लाहौर कलंदर्स ने रविवार को मुल्तान सुल्तान्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 का खिताब अपने नाम किया। 

<p>शाहीन अफरीदी</p>- India TV Hindi Image Source : PAKISTAN SUPER LEAGUE (@THEPSLT20) शाहीन अफरीदी

Highlights

  • शाहीन शाह अफरीदी 21 साल की उम्र में T20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने।
  • लाहौर कलंदर्स ने PSL फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स पर 42 रन की आसान जीत दर्ज की।

कराची। लाहौर कलंदर्स ने रविवार को लाहौर में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 21 साल की उम्र में T20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2012 में 22 साल की उम्र में सिडनी सिक्सर्स को अपनी कप्तानी में बिग बैश खिताब जिताया था।

फ्रेंचाइजी T20 लीग जीतने वाले सबसे युवा कप्तान

  • 21 साल 327 दिन - 2022 में शाहीन अफरीदी
  • 22 साल  241 दिन - 2012 में स्टीव स्मिथ
  • 26 साल  27 दिन- 2013 में रोहित शर्मा
  • 27 साल 96 दिन- 2014 में कीरोन पोलार्ड
  • 27 साल 159 दिन- 2013 में रोहित शर्मा

IND v SL: क्लीन स्वीप के बाद कप्तान रोहित के सामने खड़ी हुई ये बड़ी चुनौती, खुद किया खुलासा 

शाहीन अफरीदी इकलौते ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा सबसे युवा कप्तान के तौर T20 लीग का खिताब अपने नाम किया है।किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल सत्र से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर हैरान किया था। रविवार को हालांकि टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ। लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में 42 रन की आसान जीत दर्ज की। टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद वापसी करते हुए अनुभवी मोहम्मद हफीज (69), हैरी ब्रूक (नाबाद 41) और डेविड वाइसी (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को नियुक्त किया अपना नया कप्तान

ब्रूक और वाइसी ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन की अटूट साझेदारी की। इसके जवाब में अफरीदी (30 रन पर तीन विकेट), मोहम्मद हफीज (23 रन पर दो विकेट) और जमन खान (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुल्तान की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।

(Reported by Bhasha)

Latest Cricket News