A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL 2022: बेन कटिंग और सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान सुपर लीग मैच के दौरान किए भद्दे इशारे, लगा जुर्माना

PSL 2022: बेन कटिंग और सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान सुपर लीग मैच के दौरान किए भद्दे इशारे, लगा जुर्माना

पेशावर ज़ालमी के बेन कटिंग और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सोहेल तनवीर को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान अश्लील इशारे करने का दोषी पाया गया है। पीएसएल की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

File Photo of Sohail Tanvir and Ben Cutting - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES File Photo of Sohail Tanvir and Ben Cutting  

Highlights

  • बेन कटिंग और सोहेल तनवीर को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान अश्लील इशारे करने का दोषी पाया गया
  • पीएसएल की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा
  • पीएसएल मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे का उपयोग करने" से संबंधित आरोप

पेशावर ज़ालमी के बेन कटिंग और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सोहेल तनवीर को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान अश्लील इशारे करने का दोषी पाया गया है। पीएसएल की आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। एक बयान के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को पीएसएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.6 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो "पीएसएल मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे का उपयोग करने" से संबंधित है। 

ICC T20I रैंकिंग में केएल राहुल चौथे और विराट कोहली 10वें स्थान पर बरकरार

कटिंग से जुड़ी घटना ज़ालमी की पारी के अंतिम ओवर में हुई जब बल्लेबाज ने गेंदबाज को लगातार तीसरा छक्का मारने के बाद अपनी उंगलियों का उपयोग करके अनुचित इशारे किए। वहीं सोहेल तनवीर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नसीम शाह को कैच आउट कर इसी तरह के इशारे किए।  मैच रेफरी अली नकवी ने एक बयान में कहा "इस तरह के अनुचित इशारों में इस महान खेल में कोई जगह नहीं है। खिलाड़ियों को हमेशा मैदान पर और बाहर अपनी जिम्मेदारियों को समझने और याद रखने की जरूरत है क्योंकि वे रोल मॉडल हैं और इस तरह का व्यवहार क्रिकेटरों की युवा पीढ़ी को गलत संदेश भेजता है।उन्होंने कहा, "एचबीएल पीएसएल 2022 अच्छी, सकारात्मक भावना के साथ खेला जा रहा है और मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी खेल के मैदान के अंदर कड़ी मेहनत करते रहें, लेकिन साथ ही खेल की भावना के मानकों के भीतर बने रहें।" .

बेन कटिंग और सोहेल दोनों ने अपराधों के लिए दोषी ठहराया और अली नकवी द्वारा लगाए जाने वाले प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया और अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों पर यह आरोप मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और राशिद रियाज, तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर वलीद याकूब ने लगाए थे।

ईनपुट- ANI

Latest Cricket News